Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पाकिस्तान ने भारत विरोधी हमले नहीं रोके तो संबंध बिगड़ेंगे: अमेरिका

पाकिस्तान ने भारत विरोधी हमले नहीं रोके तो संबंध बिगड़ेंगे: अमेरिका

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने भारत के खिलाफ हमले करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और साथ ही आगाह किया कि अगर 'भारत में कोई बड़ा आतंकवादी हमला' हुआ, तो दोनों देशों के रिश्ते बद्तर होंगे।

Bhasha
Updated : May 12, 2017 22:29 IST
modi and sharif- India TV Hindi
modi and sharif

वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने भारत के खिलाफ हमले करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और साथ ही आगाह किया कि अगर 'भारत में कोई बड़ा आतंकवादी हमला' हुआ, तो दोनों देशों के रिश्ते बद्तर होंगे।

नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डैनिएल आर.कोट्स ने गुरुवार को संसद में कहा, "साल 2017 में भारत पर अगर कोई दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, तो दोनों देशों के संबंध और बद्तर होंगे।"

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरे को लेकर इंटेलिजेंस कम्युनिटी 2017 का आकलन पेश करने के साथ ही कोट्स ने साल 2016 में पठानकोट हमले की जांच में भी प्रगति की मांग की।

उन्होंने कहा, "इस्लामाबाद ने भारत विरोधी आतंकवादियों का समर्थन बंद नहीं किया है और यह नीति नई दिल्ली के लिए असह्य होती जा रही है। साथ ही जनवरी 2016 में पठानकोट सीमा पार आतंकवादी हमले की जांच को पाकिस्तान द्वारा आगे न बढ़ाने से दोनों देशों के बीच संबंध साल 2016 से ही बिगड़ने शुरू हो गए।"

पिछले साल, दो जनवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना अड्डे पर हमला कर दिया था, जिसमें 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement