Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हिलेरी अगर व्हाइट हाउस में होती तो पुतिन होते ज्यादा खुश: ट्रंप

हिलेरी अगर व्हाइट हाउस में होती तो पुतिन होते ज्यादा खुश: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में पिछले साल हुए आम चुनाव में उनकी प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन यदि जीत दर्ज करती तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अधिक खुश होते क्योंकि ऐसा होने से अमेरिका कमजोर हो

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 13, 2017 10:10 IST
If Hillary was in the White House, Putin would be more happy- India TV Hindi
If Hillary was in the White House, Putin would be more happy

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में पिछले साल हुए आम चुनाव में उनकी प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन यदि जीत दर्ज करती तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अधिक खुश होते क्योंकि ऐसा होने से अमेरिका कमजोर हो गया होता। जी20 शिखर सम्मेलन के इतर जर्मनी के हैमबर्ग में पुतिन के साथ पिछले सप्ताह हुई पहली बैठक के बाद पहला बड़ा साक्षात्कार देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह और उनके रूसी समकक्ष दोनों अपने-अपने देशों के हितों की सुरक्षा कर रहे हैं लेकिन वैकि स्तर पर दोनों के बीच सहयोग की गुंजाइश है। उन्होंने क्रिश्चियन ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क (CBN) को दिए एक साक्षात्कार में कहा, हमारा दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश है और हम और अधिक शक्तिशाली हो रहे हैं क्योंकि मैं सैन्य शक्ति को प्राथमिकता देता हूं। उदाहरण के तौर पर, यदि हिलेरी जीती होती तो हमारी सेना नष्ट हो गई होती। हमारी ऊर्जा बहुत अधिक महंगी होती। पुतिन को मेरी यह बात पसंद नहीं। (नाइजीरिया: बोको हराम के हमलों में आत्म रक्षा बल के सदस्यों समेत 19 लोगों की मौत)

सीबीएस द्वारा जारी साक्षात्कार के अंशों के अनुसार ट्रंप ने कहा, इसलिए मैं कहता हूं कि वह मुझो क्यों पसंद करेंगे मैं पहले ही दिन से मजबूत सेना चाहता हूं और वह ऐसा देखना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, मैं पहले ही दिन से ऊर्जा की कीमत कम करना चाहता हूं और बड़ी मात्रा में इसका निर्माण करना चाहता हूं। हम आत्मनिर्भर होंगे और ऊर्जा निर्यात करेंगे। वह यह नहीं चाहते। ट्रंप ने कहा, वह (पुतिन) वे चीज चाहते हैं जो रूस के लिए अच्छी है और मैं अमेरिका की बेहतरी चाहता हूं। मेरा मानना है कि सीरिया जैसे मामले में हम मिलकर काम कर सकते हैं। इसके अलावा हम और भी कई मामलों पर मिलकर काम कर सकते हैं।

उन्होंने पुतिन के साथ हुई उनकी बैठक के बारे में कहा, कभी-कभी आपकी किसी बात पर सहमति नहीं बनती और कभी-कभी सहमति बनेगी लेकिन हमारी बैठक अच्छी रही। यह दो घंटे 15 मिनट चली। हर कोई इस बात से हैरान था कि बैठक इतनी लंबी चली लेकिन यह बुरी नहीं बल्कि अच्छी बात है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement