Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'चुनाव लड़ने की इजाजत होती तो ट्रंप को हरा देता'

'चुनाव लड़ने की इजाजत होती तो ट्रंप को हरा देता'

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि अगर राष्ट्रपति के तीसरे कार्यकाल का चुनाव लड़ने की इजाजत होती और वह चुनाव लड़ते तो डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए पर्याप्त समर्थन जुटा

India TV News Desk
Published : December 27, 2016 16:51 IST
If allowed to contest elections defeats Trump - India TV Hindi
If allowed to contest elections defeats Trump

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि अगर राष्ट्रपति के तीसरे कार्यकाल का चुनाव लड़ने की इजाजत होती और वह चुनाव लड़ते तो डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए पर्याप्त समर्थन जुटा लेते। ओबामा ने 'सीएनएन' को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे विश्वास है कि यदि मैं दोबारा चुनाव लड़ता तो मुझे अमेरिकी लोगों की बहुसंख्या का समर्थन मिलता।"

एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा ने कहा कि देशभर के कई लोग उनकी सोच को सही मानते हैं और इसमें उनके विरोधी भी शामिल हैं। ओबामा ने कहा कि रिपब्लिकन सिर्फ लोगों को बांटने में व्यस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत का अर्थ यह नहीं है कि 'एक सहिष्णु, विविध और खुले अमेरिका' का सपना असफल हो गया है।

ओबामा ने कहा कि वह अपनी छोटी बेटी की हाईस्कूल की शिक्षा पूरी होने तक वाशिंगटन में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद खुद को अधिक सक्रिय नहीं रखेंगे लेकिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलना बंद नहीं करेंगे क्योंकि वह देश के नागरिक हैं और यह उनका कर्तव्य है।

आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को निर्वाचक मंडल मतदान प्रणाली में हरा दिया था, हालांकि हिलेरी को 30 लाख अधिक वोट मिले थे। ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement