वॉशिंगटन: कोरोना वायरस का कहर झेल रहे अमेरिका ने 60 दिनों के लिए अप्रवासन (इमिग्रेशन) को रोकने का फैसला लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि इसके बाद भी तात्कालिक आर्थिक हालात को देखते हुए इसे बढ़ाने या कम करने पर विचार किया जा सकता है। इसके चलते अब अमेरिका में अब अगले 60 दिनों तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ट्रंप ने इससे पहले मंगलवार को कहा था कि वह अर्थव्यवस्था पर संकट को देखते हुए यह फैसला लेंगे।
भारत पर भी पड़ सकता है बड़ा असर
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, 'मैं संयुक्तह राज्य अमेरिका में इमिग्रेशन पर अस्था ई रोक लगाने जा रहा हूं। यह रोक 60 दिनों के लिए प्रभावी रहेगा। इसके बाद उस समय के आर्थिक हालात को देखते हुए किसी भी विस्तार या संशोधन की आवश्यकता का मूल्यांकन किया जाएगा।' ट्रंप के इस फैसले के बाद दुनिया के बाकी देशों के साथ-साथ भारत पर भी बड़ा असर पड़ सकता है। बता दें कि एक बेहतर भविष्य की आस में हर साल हजारों भारतीय जॉब के लिए अमेरिका जाते हैं, लेकिन ट्रंप का यह फैसला उनकी महत्वाकांक्षाओं पर भारी पड़ सकता है।
कोरोना वायरस ने अमेरिका का किया बुरा हाल
आपको बता दें कि कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका पर टूटा है। देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 8 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है जो दुनिया के किसी भी अन्य देश के मुकाबले बहुत ज्यादा है। वहीं, चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने 45 हजार से भी ज्यादा अमेरिकियों की जान ली है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस वायरस ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश की अर्थव्यवस्था को तबाही की तरफ धकेल के उसे घुटनों के बल ला दिया है।