Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप की किम जोंग को धमकी, कहा-मेरे डेस्‍क पर भी न्‍यूक्लियर बम का बटन रहता है

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप की किम जोंग को धमकी, कहा-मेरे डेस्‍क पर भी न्‍यूक्लियर बम का बटन रहता है

उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र होने के अपने दावों को दोहराते हुए किम ने कहा था कि परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन हमेशा उसकी पहुंच में रहता है। यह कोई ब्लैकमेलिंग नहीं बल्कि वास्तविकता है।

Written by: India TV News Desk
Updated : January 03, 2018 11:55 IST
I-have-a-bigger-nuclear-button-than-Kim-Jong-Un-tweets-US-President-Donald-Trump
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप की किम जोंग को धमकी

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कुछ दिन पहले किम जोंग ने धमकी दी थी कि उसकी टेबल पर हमेशा न्यूक्लियर बटन होता है जिसे दबाते ही वो अमेरिका को तबाह कर देगा। अब ट्रंप ने किम जोंग को उसी की भाषा में जवाब दिया है। ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा है कि उनकी टेबल पर भी एक न्यूक्लियर बटन है लेकिन ये बटन तानाशाह के बटन से ज्यादा बड़ा और ताकतवर है और सबसे खास बात ये कि ये काम भी करता है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि न्यक्लियर बटन हमेशा उनकी टेबल पर होता है। कोई इस विलुप्त होने वाले और भोजन से वंचित शासक को सूचित करे कि मेरे पास भी एक न्यूक्लियर बटन है, लेकिन ये उसके न्यूक्लियर बटन से काफी बड़ा और ताकतवर है, और सबसे खास बात, मेरा बटन काम भी करता है।“

बता दें कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र होने के अपने दावों को दोहराते हुए किम ने कहा था कि परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन हमेशा उसकी पहुंच में रहता है। यह कोई ब्लैकमेलिंग नहीं बल्कि वास्तविकता है। किम के अनुसार अमेरिका अब कभी भी उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध नहीं छेड़ सकता। किम ने कहा कि, 'हमने अमेरिका के सभी हिस्सों पर परमाणु से हमले की क्षमता विकसित कर ली है।'

अमेरिका के साथ-साथ किम जोंग ने दक्षिण कोरिया को भी संदेश दिया है कि, बातचीत के रास्ते खुले हैं, प्रायजीप से सैन्य तनाव दूर करना जरूरी है। सीएनएन ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि, "उनकी नीति में किसी प्रकार के बदलाव की अपेक्षा ना करें।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement