Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. नासा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, तकनीकी खराबी से हब्बल का सबसे आधुनिक कैमरा हुआ बंद

नासा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, तकनीकी खराबी से हब्बल का सबसे आधुनिक कैमरा हुआ बंद

अंतरिक्ष की दुर्लभ तस्वीरें लेने में सक्षम हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप के सबसे आधुनिक कैमरे में हार्डवेयर से संबंधित खराबी आ जाने से इसके कैमरे ने काम करना बंद कर दिया है, जिससे हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप का संचालन बाधित हो गया। नासा ने यह जानकारी दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 10, 2019 14:52 IST
Hubble - India TV Hindi
Hubble 

अंतरिक्ष की दुर्लभ तस्वीरें लेने में सक्षम हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप के सबसे आधुनिक कैमरे में हार्डवेयर से संबंधित खराबी आ जाने से इसके कैमरे ने काम करना बंद कर दिया है, जिससे हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप का संचालन बाधित हो गया। नासा ने यह जानकारी दी। 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा कि टेलीस्कोप के सबसे आधुनिक कैमरे ‘वाइड फील्ड कैमरा 3’ में खराबी आ गयी है। हालांकि इसके तीन अन्य उपकरण ठीक हालत में हैं और इनकी मदद से यह वैज्ञानिक अवलोकन करता रहेगा, जबकि ‘वाइड फील्ड कैमरा 3’ की अनियमितता का भी पता लगा लिया गया है। 

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 2009 में ‘सर्विसिंग मिशन 4’ के दौरान हब्बल के ‘वाइड फील्ड कैमरा 3’ को लगाया था। नासा ने बताया कि कैमरे में बैकअप इलेक्ट्रॉनिक्स हैं जिनसे उपकरण को ठीक करने के लिये जरूरी जानकारी हासिल की जा सकती है। हब्बल, अंतरिक्ष में स्थापित ऐसा पहला प्रमुख ऑप्टिकल टेलीस्कोप है जो हमें ब्रह्मांड की निर्बाध तस्वीरें उपलब्ध कराता है। 1990 में भेजे गये दुनिया के पहले अंतरिक्ष टेलीस्कोप से इस सिद्धांत की पुष्टि हुई थी कि ब्रह्मांड विस्तारित हो रहा है, जिससे ‘बिग बैंग’ के सिद्धांत को विश्वसनीयता मिली थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement