Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया सच्चा दोस्त, कहा- इस्लामिक आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया सच्चा दोस्त, कहा- इस्लामिक आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे

#HowdyModi कार्यक्रम में बोलते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका का सबसे बड़ा, सबसे सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि वह भारत के लिए असाधारण काम कर रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 23, 2019 0:39 IST
Howdy Modi
Image Source : PTI American President Donald Trump at the "Howdy Modi: Shared Dreams, Bright Futures" event with Prime Minister Narendra Modi at NRG Stadium.

ह्यूस्टन  #HowdyModi कार्यक्रम में बोलते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका का सबसे बड़ा, सबसे सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि वह भारत के लिए असाधारण काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह 69 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई भी दीं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया मजबूत, फलता-फूलता और संप्रभु भारत देख रही है। उन्होंने कहा, “आज हमारे संबंध पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत हैं और हम लोकतंत्र की प्रतिबद्धता से बंधे हुए हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हमारे देशों को पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध बनाने के लिए मैं पीएम मोदी के साथ काम करने का इच्छुक हूं।

भारतीय निवेश पर भी बोले ट्रंप

अमेरिका में भारतीय निवेश की बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने कभी भी संयुक्त राज्य अमेरिका में निवेश नहीं किया है जैसा कि वह आज कर रहा है, और मैं कहना चाहता हूं कि यह पारस्परिक है क्योंकि हम भारत में यही काम कर रहे हैं।

इस्लामिक आतंवाद का भी किया जिक्र

आज हम सभी बहादुर अमेरिकी और भारतीय सैन्य सेवा सदस्यों का सम्मान करते हैं जो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए मिलकर काम करते हैं। हम निर्दोष नागरिकों को कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुंबई में हजारों लोग देखेंगे पहला एनबीए

एनबीए बस्केटबॉल का जिक्र करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बहुत जल्द भारत को एक अन्य विश्वस्तरीय अमेरिकी उत्पाद-एनबीए बास्केटबॉल देखने को मिलेगा। अगले हफ्ते मुंबई में हजारों लोग पहला एनबीए खेल देखेंगे। क्या मैं भी आमंत्रित हूं प्रधानमंत्री जी? मैं आ सकता हूं, सावधान रहूं मैं आ सकता हूं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement