Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पाक के इस कदम को हिंदूओं ने सराहा, की खूब प्रशंसा

पाक के इस कदम को हिंदूओं ने सराहा, की खूब प्रशंसा

वाशिंगटन: अमेरिका में हिंदू समुदाय ने पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में हिंदू विवाह विधेयक पारित किए जाने की प्रशंसा की है। यह विधेयक देशभर में हिंदू विवाहों को आधिकारिक रूप से मान्यता देता है। हिंदू

India TV News Desk
Published : September 28, 2016 13:06 IST
पाकिस्तान हिंदू विवाह...- India TV Hindi
पाकिस्तान हिंदू विवाह विधेयक

वाशिंगटन: अमेरिका में हिंदू समुदाय ने पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में हिंदू विवाह विधेयक पारित किए जाने की प्रशंसा की है। यह विधेयक देशभर में हिंदू विवाहों को आधिकारिक रूप से मान्यता देता है। हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन (HAF) ने कल एक बयान में कहा, हिंदू विवाह विधेयक को हिंदू जनसंख्या के बीच होने वाले विवाहों को वैध बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्हें पूर्व में आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त नहीं थी।

HAF के वरिष्ठ निदेशक समीर कालड़ा ने कहा, यह पाकिस्तान की करीब 20 लाख की हिंदू जनसंख्या को मानवाधिकार एवं मौलिक असैन्य अधिकार देने के लिए उठाया गया आवश्यक कदम है जो काफी समय से लंबित था। इस विधेयक से पूर्व हाल में सिंध प्रांतीय असेंबली में भी इसी प्रकार का विधेयक पारित हुआ था जहां बड़ी संख्या में पाकिस्तान की हिंदू जनसंख्या रहती है। इस विधेयक को अब देश के उपरी सदन सीनेट में मंजूरी मिलना बाकी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement