वाशिंगटन: नवंबर में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हार का सामना करने वाली हिलेरी क्लिंटन दोबारा कभी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी। डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े एक थिंक-टैंक, सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की अध्यक्ष नीरा टंडन ने कल सीएनएन से कहा, मुझे लगता है कि वह बच्चों और परिवारों की मदद के लिए प्रयास करेंगी। पूरे जीवन उन्होंने ऐसा किया है और ऐसे कई मुद्दे भी हैं जो आने वाले कुछ सालों में उन्हें प्रभावित करेंगे।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि अब वह कभी कोई चुनाव लड़ेंगी।
टंडन ने यह बयान न्यूयॉर्क टाइम्स के उस लेख के जवाब में दिया जिसमें अटकलें लगाई गई थीं कि हिलेरी क्लिंटन अपने पूर्व अभियान प्रमुख एवं न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर बिल डी बलासियो के खिलाफ मेयर का चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि वह इस पद के लिए या किसी अन्य पद के लिए कभी चुनाव लड़ेंगी।
हालांकि 8 नवंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के बाद से हिलेरी सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आ रही हैं। हिलेरी ने तब से केवल दो सार्वजनिक समारोहों में हिस्सा लिया है और कुछ ट्वीट किए हैं। उनके कार्यालय ने कहा कि वह 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में वह अपने पति एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ शिरकत करेंगी।