Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हिलेरी ने आखिरी प्राइमरी चुनाव जीता

हिलेरी ने आखिरी प्राइमरी चुनाव जीता

हिलेरी क्लिंटन ने आज बर्नी सैंडर्स को मात देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की अपनी मुहिम में आज आखिरी प्राइमरी जीत ली।

India TV News Desk
Updated : June 15, 2016 20:32 IST
hillary clinton- India TV Hindi
hillary clinton

वाशिंगटन: हिलेरी क्लिंटन ने आज बर्नी सैंडर्स को मात देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की अपनी मुहिम में आज आखिरी प्राइमरी जीत ली। इसके साथ ही आगामी नवंबर महीने में रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके मुकाबले का मंच भी तैयार हो गया। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री एवं न्यूयार्क से पूर्व सीनेटर हिलेरी अमेरिका की चुनाव प्रक्रिया के इतिहास में ऐसी पहली महिला हैं जो राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी बड़े राजनीतिक दल की उम्मीदवार बनने जा रही हैं।

हिलेरी को 78.9 फीसदी मत मिले जबकि सैंडर्स को सिर्फ 21.1 फीसदी मत हासिल हुए। इस परिणाम ने व्हाइट हाउस के लिए 68 वर्षीय हिलेरी और आज अपना 70वां जन्मदिन मनाने वाले ट्रंप के बीच होने वाले मुकाबले का बिगुल बजा दिया है। हिलेरी ने ट्वीट किया, हमने वाशिंगटन डीसी में जीत हासिल की। मतदान करने वाले हर मतदाता का धन्यवाद। सैंडर्स और हिलेरी ने आज मुलाकात की। सैंडर्स ने उम्मीदवार बनने की दौड़ से अभी अपना नाम वापस नहीं लिया है।

हिलेरी ने पिछले सप्ताह ही डेमोक्रेट उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी डेलीगेट्स की संख्या हासिल कर ली थी, लेकिन सैंडर्स ने दौड़ से बाहर होने से इंकार कर दियार था। सैंडर्स के प्रवक्ता माइकल ब्रिग्स ने एक बयान में कहा, सैंडर्स और हिलेरी क्लिंटन ने वाशिंगटन में मुलाकात की और उन्होंने राजनीतिक प्रक्रिया में अधिक लोगों को शामिल करने और डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हमारे देश के लिए पैदा किए गए खतरे के बारे में सकारात्मक बातचीत की।

सैंडर्स के प्रवक्ता के बयान में कहा गया, सैंडर्स ने हिलेरी को उनकी प्रचार मुहिम के लिए बधाई दी और कहा कि वह आम चुनाव में ट्रंप को रोकने की उनकी मजबूत प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। इसमें कहा गया, सैंडर्स और हिलेरी ने एक ऐसे प्रगतिशील एजेंडे को विकसित करने की दिशा में काम करते रहने पर सहमति जताई जो मध्यम वर्गीय एवं कामकाजी परिवारों की आवश्यकताओं को पूरा करने और डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के लिए एक प्रगतिशील मंच अपनाने की बात करे।

हिलेरी को कुल 4763 डेलीगेटों में से 2800 डेलीगेट का समर्थन मिला। सैंडर्स के पास 1,832 डेलीगेट का समर्थन है। पूर्व प्रथम महिला को अंतिम प्राइमरी चुनाव में मिली जीत से नवंबर में होने वाले आम चुनाव और जुलाई में फिलाडेल्फिया में होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन से पहले उनकी स्थिति मजबूत हो गई है। डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की अध्यक्ष डेब्बी वास्सेरमैन शुल्ट्ज ने कहा, हम शानदार एवं मजबूत प्राइमरी मुहिमों के साथ देश भर के मतदाताओं में उर्जा का संचार करने के बाद डिस्टि्रक्ट ऑफ कोलंबिया में आज मजबूत समापन के लिए हिलेरी क्लिंटन एवं बर्नी सैंडर्स को बधाई देते हैं।

उन्होंने कहा, अब जब 2016 के हमारे प्राइमरी चुनाव आधिकारिक रूप से समाप्त हो गए हैं, तो ऐसे में डेमोक्रेटिक एकजुट होने और ट्रंप एवं रिपब्लिकन पार्टी दोनों का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। हम जुलाई में हमारी कन्वेंशन में एक योग्य, सक्षम उम्मीदवार को उम्मीदवार बनाएंगे जो पिछले सात वर्षों में कड़ी मेहतन से की गई प्रगति को आगे ले जाएगा। डेब्बी ने कहा, चुनाव में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने इसलिए मतदान किया क्योंकि हमारे उम्मीदवारों ने अपनी पूरी मुहिम में दिखाया कि वे कड़ी मेहनत करने वाले देश भर के परिवारों की उम्मीदों, सपनों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के संघर्ष के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement