Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप पर कसा तंज, कही यह बात

ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप पर कसा तंज, कही यह बात

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयॉर्क में आयोजित 60वें ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर करारा तंज कसा...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 29, 2018 15:40 IST
Donald Trump and Hillary Clinton | AP Photo
Donald Trump and Hillary Clinton | AP Photo

न्यूयॉर्क: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयॉर्क में आयोजित 60वें ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा। हिलेरी ने एक कॉमेडी प्रस्तुति के जरिए चेर, स्नूप डॉग, कार्डी बी, जॉन लीजेंड और डीजे खालिद के साथ माइकल वोल्फ की किताब 'फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस' से कुछ अंश पढ़े। यह किताब ट्रंप के व्हाइट हाउस में पहले साल पर लिखी गई है जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने झूठ का पुलिंदा बताया है। गौरतलब है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और हिलेरी आमने सामने थे और दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रैम वॉर्ड्स समारोह के दौरान हुई इस कॉमेडी प्रस्तुति के तहत हिलेरी एक रिकॉर्डेड वीडियो में नजर आईं। इस दौरान उनका चेहरा किताब से ढका हुआ था, लेकिन जब उन्होंने अपने चेहरे से किताब हटाई तो दर्शक खुशी से झूम उठे। हिलेरी ने ट्रंप के फास्ट फूड के प्रति लगाव पर तंज कसते हुए किताब से पढ़ा, ‘उन्हें लंबे समय से जहर दिए जाने का डर रहा। इसलिए वह मैकडोनाल्ड्स में खाना पसंद करते हैं क्योंकि कोई नहीं जानता कि वह आ रहे हैं और भोजन पहले से ही सुरक्षित तरीके से बनकर तैयार है।’

हालांकि, हिलेरी के इस तंज पर आलोचना भी शुरू हो गई है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने इसकी आलोचना करतने हुए एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने हमेशा ग्रैमी को पसंद किया है, लेकिन कलाकारों द्वारा 'फायर ऐंड फ्यूरी' के कुछ अंश पढ़े जाने से मेरी यह पंसद खत्म हो गई।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement