वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन निमोनिया से पीड़ित होने के कारण कुछ दिनों तक विश्राम करने के बाद गुरूवार से चुनाव प्रचार मुहिम में वापस शामिल होंगी। उनके चुनाव प्रचार मुहिम दल ने कल कहा, हिलेरी क्लिंटन उत्तर कैरोलिना के ग्रींसबोरो में 15 सितंबर, गुरूवार को भाषण देंगी और अमेरिका को लेकर अपने दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगी जो एकता के बल पर ज्यादा ताकतवर है।
सीएनएन के अनुसार हिलेरी के प्रवक्ता निक मेरिल ने कहा, उन्होंने सभाओं एवं बैठकों के विवरण पढ़े, फोन कॉल कीं और राष्ट्रपति बराक ओबामा का फिलाडेल्फिया में दिया भाषण टीवी पर देखा।
68 वर्षीय हिलेरी को गत शुक्रवार को निमोनिया होने के बारे में पता चला था और उन्हें चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत काम करना जारी रखा।
वह रविवार को ग्राउंड जीरो में बीमार पड़ गई और उन्हें न्यूयार्क में 9/11 हमला पीडि़तों की स्मृति सभा के बीच में से ही जाना पड़ा।