वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की छवि को खासा नुकसान पहुंचा है। हिलेरी के 25 वर्षो के राजनीतिक जीवन में उनकी लोकप्रियता सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है।
वाशिंगट पोस्ट/एबीसी न्यूज के सर्वेक्षण के अनुसार, इसमें शामिल 56 फीसदी अमेरिकी नागरिकों का हिलेरी के प्रति नकारात्मक रूझान है, जबकि 41 फीसदी का रूझान उनके प्रति सकारात्मक है।
जून में जारी एक अन्य सर्वेक्षण के आंकड़ों में हिलेरी की अलोकप्रियता की दर 55 फीसदी थी।
बुधवार को जारी सर्वेक्षण के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी रिपबल्किन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अब भी और अधिक अलोकप्रिय बने हुए हैं। सर्वेक्षण में शामिल 63 फीसदी लोगों का उनके प्रति नकारात्मक रूझान है।
सर्वेक्षण के मुताबिक, हिलेरी की छवि भी उतनी ही खराब है, जितनी ट्रंप की।
पंजीकृत मतदाताओं में से सिर्फ 38 फीसदी का ही हिलेरी को लेकर सकारात्मक रूझान है, जबकि 59 फीसदी मतदाता उन्हें पसंद नहीं करते हैं।
वहीं, पंजीकृत मतदाताओं में 37 फीसदी ने ट्रंप को पसंद करने और 60 फीसदी ने उन्हें नापसंद करने की बात कही है।