वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य और स्वाभाविक तौर पर अनुपयुक्त हैं। हिलेरी ने बीते मंगलवार को उत्तरी केरोलीना के शेरलॉट में हुई प्रचार रैली के दौरान कहा, डोनाल्ड ट्रंप हमारे राष्ट्रपति और कमांडर-इन-चीफ बनने के लिए अयोग्य और स्वाभाविक तौर पर अनुपयुक्त हैं।
हिलेरी की इस रैली में पहली बार राष्ट्रपति बराक ओबामा भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहे। हिलेरी ने यहां बताया कि राष्ट्रपति होने का अर्थ क्या है? उन्होंने कहा, अमेरिका में हम अपने हित से पहले साझा हित को रखते हैं। हम एकसाथ खड़े होते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि हम एकसाथ ज्यादा मजबूत हैं। बराक ओबामा ऐसे ही राष्ट्रपति रहे हैं। उन्होंने हमारे देश के हित के लिए कठिन और यहां तक कि अलोकप्रिय फैसले भी किए हैं।
हिलेरी ने कहा, मैं उनके साथ सिचुएशन रूम में बैठी हूं और मैंने उन्हें मुश्किल फैसले लेते हुए देखा है। वह इसे दृढ़ और सैद्धांतिक नेतृत्व के साथ अंजाम देते हैं। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं, जो सिर्फ हमारे देश का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं।