Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ISIS के डर, हिंसा की मुहिम सफल नहीं होगी: हिलेरी

ISIS के डर, हिंसा की मुहिम सफल नहीं होगी: हिलेरी

हिलेरी क्लिंटन ने बांग्लादेश में एक रेस्त्रां में ISIS के हमले के बाद जोर देकर कहा है कि आतंकवादी समूहों को परास्त करने के लिए अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ा है।

Bhasha
Published : July 03, 2016 10:46 IST
Hillary Clinton- India TV Hindi
Hillary Clinton

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने बांग्लादेश में एक रेस्त्रां में ISIS के हमले के बाद जोर देकर कहा है कि आतंकवादी समूहों को परास्त करने के लिए अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ा है। इस हमले में 20 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। हिलेरी ने कहा कि, वह बांग्लादेश के लोगों के लिए प्रार्थना करती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवादी समूह के भय, घृणा एवं हिंसा की मुहिम सफल नहीं होगी।

हिलेरी ने एक बयान में कहा, ढाका में बेकरी एवं रेस्त्रां पर हमला यह याद दिलाता है कि यह आधी दुनिया दूर हुआ है लेकिन फिर भी यह हमला हम सभी पर है, यह ऐसे जगह हुआ है जो हम सबके लिए प्रिय है। उन्होंने कहा कि ढाका में आतंकवादी हमले में मारे गए व्यक्ति इटली, भारत और बांग्लादेश से थे। उन्होंने कहा कि एक अमेरिकी नागरिक सहित कम से कम तीन व्यक्ति अमेरिका में कालेज में पढ़ाई करते थे।

हिलेरी ने कहा, आज हम एक आवाज से कहते हैं कि भय, घृणा एवं हिंसा की यह मुहिम सफल नहीं होगी। हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, हम एकदूसरे से मुंह नहीं मोड़ेंगे। अमेरिका विश्वभर में ISIS और कट्टरपंथी जेहादियों को हराने के लिए अपने मित्रों एवं सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है। हमारी संवेदनाएं पीडि़तों एवं उनके परिवार और बांग्लादेश के साथ हैं।

हमले में जनहानि पर दुख जताते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पिलोसी ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की मदद करने को तैयार है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व उम्मीदवार मार्को रूबियो ने कहा कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ है कि हमले में मारे गए व्यक्तियों में अबिंता कबीर भी शामिल है जो फ्लोरिडा के मियामी का एक कालेज का छात्र था जो अपने परिवार एवं मित्रों के साथ ढाका की यात्रा पर गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement