वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की मानसिक स्थिरता पर एक और चोट करते हुए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन ने शुक्रवार को कहा कि उनका स्वभाव वाइट हाउस के लायक नहीं है। दक्षिण फ्लोरिडा में प्रचार अभियान के बीच में ब्रेक के दौरान क्लिंटन ने मिस यूनिवर्स एलिसिया मचाडो के वजन को ट्रंप द्वारा शर्मनाक बताए जाने पर यह प्रतिक्रिया दी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोरल स्प्रिंग्स में एक रैली में पूर्व मिर्स यूनिवर्स पर सोशल मीडिया में ट्रंप द्वारा हमले का जिक्र करते हुए क्लिंटन ने कहा, ‘ऐसी चीजें वह क्यों करते हैं?’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह सुबह तीन बजे उठ जाते हैं और पूर्व विश्व सुंदरी की निंदा करने के लिए ट्विटर पर मशगूल हो जाते हैं।’ क्लिंटन ने कहा, ‘मैं समझती हूं, हाल का उनका ट्विटर हमला पागलपन है, उनके लिए भी। यह अब दोबारा साबित करता है कि वह स्वभाव से राष्ट्रपति और प्रधान सेनापति होने लायक नहीं हैं।’
क्लिंटन ने आगे कहा, ‘मैंने यह पहले भी कहा है और दोबारा कहूंगी कि एक आदमी जो एक ट्वीट से उत्तेजित हो सकता है, उसे परमाणु कोड के आसपास कहीं भी नहीं होना चाहिए।’ कई संदेशों के जरिए ट्रंप ने चोर, सबसे बुरी और घृणित कह कर मचाडो की हंसी उड़ाई थी। रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने दावा भी किया था कि वह एक 'सेक्स टेप' में दिखी थीं। मचाडो ने अपने अपमान के बाद डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ जवाबी हमला करते हुए कहा कि वह आक्रामक और वास्तव में क्रूर हैं।