फिलाडेल्फिया: हिलेरी क्लिंटन ने गुरुवार रात को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली। इस तरह हिलेरी प्रमुख अमेरिकी पार्टी की पहली महिला उम्मीदवार बन गई हैं। वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देंगी। हिलेरी ने फिलाडेल्फिया में वेल्स फार्गो सेंटर में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, "मैं विनम्रता, दृढ़ता और अमेरिका में गहन विश्वास के साथ राष्ट्रपति पद के लिए आपकी उम्मीदवारी को स्वीकार करती हूं। आपका मकसद मेरा मकसद है। हमारे देश को आपके विचारों और प्रतिबद्धताओं की जरूरत है।"
उन्होंने 2004 में इराक में साथी सैनिकों की जान बचाने के लिए पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी सैनिक हुमायूं खान को भी सराहा। साथ ही पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम केन के नौसैनिक बेटे नैट केन की भी सराहना की। हिलेरी ने एक ऐसे देश का सपना देखा है जो हर वर्ग के लोगों के लिए काम करे, न कि सिर्फ शीर्ष पर बैठे लोगों के लिए। हिलेरी ने विदेशों में गए रोजगारों को वापस लाने, कामागारों को नुकसान पहुंचाने वाले संगठनों को दंडित करने और नागरिकों के जीवन में सुधार लाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि वह द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद रोजगारों के सृजन के लिए रिपब्लिकन पार्टी के साथ मिलकर सर्वाधिक निवेश लाने की दिशा में काम करेंगी।