फिलाडेल्फिया: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज रात डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन का समर्थन करेंगे और उन्होंने कहा है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए किसी और की तुलना में वह ज्यादा योग्य हैं। व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए भाषण के अंशों के अनुसार यहां डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ओबामा कहेंगे, मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए किसी अन्य स्त्री-पुरुष की तुलना में हिलेरी क्लिंटन ज्यादा योग्य हैं।
वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान हिलेरी ओबामा की कड़ी प्रतिद्वंद्वी रही थीं। हिलेरी ने ओबामा के पहले कार्यकाल 2009 से 2012 के बीच विदेश मंत्री के रूप में काम किया था। नवंबर में होने वाले आम चुनाव के लिए मंगलवार को हिलेरी को औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना गया। इसके साथ ही वह किसी बड़े राजनीतिक दल से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनने वाली पहली महिला बन गयी हैं।
भाषण के अंशों के मुताबिक ओबामा ने कहा कि अमेरिका जानता है कि हिलेरी साहस, आशावाद और प्रतिभा से लबरेज हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर में ओबामा की योजना पूरे देश में हिलेरी के समर्थन में प्रचार करने की है।
'मैं हुआ हूं बूढ़ा, मिशेल नहीं'
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के आठ साल के कार्यकाल के दौरान उनकी उम्र तो बढ़ी है लेकिन प्रथम महिला के तौर पर देश को लगातार प्रेरित करती रहने वाली उनकी प्रतिभावान पत्नी मिशेल की उम्र नहीं बढ़ी है। अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए 54 वर्षीय ओबामा ने अपनी पार्टी के हजारों डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों से कहा, आज से 12 साल पहले आज की रात मैंने पहली बार इस कन्वेंशन को संबोधित किया था।
वह वर्ष 2004 में बोस्टन में हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की बात कर रहे थे। ओबामा ने कहा, तब आप मेरी दो छोटी बेटियों- मालिया और साशा से मिले थे, जो आज दो बेहतरीन युवा महिलाएं बन गई हैं, जो मुझे गर्व से भर देती हैं। आपने मेरी होनहार पत्नी और साथी मिशेल को पसंद किया था, जिसने मुझे एक बेहतर पिता और बेहतर पुरुष बनाया। उन्होंने प्रथम महिला के तौर पर हमारे देश को प्रेरित किया। वह एक ऐसी महिला हैं, जिनकी उम्र एक भी दिन बढ़ी नहीं है।