Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कनाडा: बिजली के तारों से टकराकर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

कनाडा: बिजली के तारों से टकराकर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

मॉन्टि्रयल: पूर्वी कनाडा में एक हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। न्यू ब्रंसविक रॉयल कनाडियन

India TV News Desk
Published : September 05, 2016 11:25 IST
canada- India TV Hindi
canada

मॉन्टि्रयल: पूर्वी कनाडा में एक हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। न्यू ब्रंसविक रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के प्रवक्ता कारपोरल डान स्मिथ ने कल एएफपी को बताया कि इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। बिजली के तारों से टकराने के बाद हेलीकाप्टर एक तालाब में गिर गया।

उन्होंने बताया, उत्तरी प्रांत में क्यूबेक सीमा के करीब न्यू ब्रंसविक के फ्लैटलैंड्स इलाके में एक हेलीकॉप्टर बिजली के कुछ तारों से टकरा गया। सरकारी प्रसारणकर्ता सीबीसी ने बताया, कि ग्रामीण इलाके में दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे हुयी। दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरसीएमपी ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों अथवा हेलीकाप्टर के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। स्मिथ ने बताया कि कैंपबेल्टन शहर के पास हुए इस हादसे के बाद हजारों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement