Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में एक और हिंदू मंदिर को पहुंचाया गया नुकसान

अमेरिका में एक और हिंदू मंदिर को पहुंचाया गया नुकसान

वाशिंगटन: अमेरिका में एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंट के जरिए अभद्र तस्वीरें बनाकर मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है। अमेरिका में मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की यह ताजा-तरीन घटना है। उत्तरी टेक्सास

Agency
Updated : April 20, 2015 13:10 IST
हिंदू मंदिर को...
हिंदू मंदिर को पहुंचाया गया नुकसान अमेरिका में

वाशिंगटन: अमेरिका में एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंट के जरिए अभद्र तस्वीरें बनाकर मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है। अमेरिका में मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की यह ताजा-तरीन घटना है।

उत्तरी टेक्सास स्थित ओल्ड लेक हाइलैंड्स में मंदिर के दरवाजे पर संख्या ‘666’ और एक उल्टा क्रॉस पेंट किया गया था। मंदिर के बोर्ड के सदस्य कृष्णा सिंह ने कहा कि उन्होंने यह चित्रण पिछले सोमवार को देखा। ‘सीबीएस लोकल’ ने सिंह के हवाले से कहा कि यह वाकई एक बड़ा सदमा था। पूरी घटना समुदाय को बहुत परेशान करने वाली रही है। डलास पुलिस ने जासूसों को भेजा है, जो कि संदिग्धों की खोज में लगे हैं।

अब श्रद्धालु इस पूरी संपत्ति के आसपास बाड़ लगाएंगे ताकि बदमाश अंदर दाखिल न हो सकें। हिंदुओं और गैर-हिंदुओं ने मंदिर को पहुंचाए गए इस नुकसान को साफ करने के लिए मदद की पेशकश की है। अमेरिका में पिछले तीन माह में यह ऐसी तीसरी घटना है। फरवरी में वाशिंगटन में दो मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया था। 15 फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने सीटल उपनगरीय क्षेत्र स्थित बोथेल हिंदू मंदिर की एक दीवार पर ‘स्वास्तिक’ पर स्प्रे कर दिया था और ‘गेट आउट’ लिख दिया था। 26 फरवरी को बदमाशों ने केंट हिंदू मंदिर की कई खिड़कियां ईंटों से तोड़ दी थीं और फिर दीवार पर ‘फीयर’ (डर) लिख दिया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement