ट्रेज़र हंटर्स टीम के सदस्य विलियम बार्टलेट का कहना है कि सैकड़ों साल तक समुद्र में रहने के बावजूद सोने के सिक्के बिल्कुल फ्रेश जैसे लग रहे हैं और सोने ठीक हालत में है, मानो कल ही उन्हें समुद्र में डाला गया हो।
ब्रिसबेन ने कहा कि यह खोज न केवल आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका ऐतिहासिक महत्व भी है औऱ हमारा उद्देश्य इतिहास से सीखना और उसे सुरक्षित रखना है, यह खोज हमें सच्चाई के औऱ नज़दीक ले जाएगी।
फोटोज़: साभार 1715 FLEET - QUEENS JEWELS, LLC
ये भी पढ़ें: PICS: तस्वीरो में देखें मरने के बाद शरीर से आत्मा निकलने की कला
हार के बाद नेपोलियन को शरण देने के लिए तैयार था अमेरिका
वैज्ञानिक एडिसन आत्माओं की आवाज़ सुनना चाहते थे