Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 865 मौतें, पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 2 लाख के करीब

अमेरिका में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 865 मौतें, पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 2 लाख के करीब

कोरोना वायरस का संक्रमण अमेरिका में विकराल रूप अख्तियार कर चुका है। यहां मंगलवार को कोरोना वायरस के चलते एक दिन में सबसे अधिक मौतें रिकॉर्ड की गई हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 01, 2020 9:13 IST
corona virus deaths in US- India TV Hindi
Image Source : AP corona virus deaths in US

कोरोना वायरस का संक्रमण अमेरिका में विकराल रूप अख्तियार कर चुका है। यहां मंगलवार को कोरोना वायरस के चलते एक दिन में सबसे अधिक मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कल 865 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते चली गई। इसे मिलाकर अमेरिका में मौत का आंकड़ा 3,900 हो चुकी है। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 189,035 हो चुकी है। 

चीन से निकले कोरोना वायरस ने इस समय यूरोप को अपनी चपेट में ले रखा है। दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 858,785 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि 178,119 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। मौत के आंकड़े पर गौर करें तो इस वायरस के चलते दुनिया भर में 42,151 लोग जान गंवा चुके है। सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं, यहां पर 12428 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं स्पेन में 8464 और फ्रांस में 3523 लोगों की जान गई है। चीन में 3187 लोगों की मौत हो चुकी है। 

US Deaths

Image Source : JOHN HOPKINS UNIVERSITY
US Deaths 

देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 1397

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 146 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है। अबतक देश में इस बीमारी की वजह से 35 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक 124 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement