Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. छेड़छाड़ के आरोप के चलते, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने मांगी महिला से माफी

छेड़छाड़ के आरोप के चलते, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने मांगी महिला से माफी

हाल ही में अमेरिकी एक्ट्रेस हेदर लिंड ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डबल्यू बुश पर गलत तरह से छूने का आरोप लगाया था। बुश पर इससे पहले भी साल 2003 में एक फोटो सेशन के दौरान महिला को गतल तरह से छूने का भी आरोप लगा था जिसके लिए बुश ने सोमवार को

Edited by: India TV News Desk
Published on: November 14, 2017 14:58 IST
george h w bush apologizes after woman- India TV Hindi
george h w bush apologizes after woman

हाल ही में अमेरिकी एक्ट्रेस हेदर लिंड ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डबल्यू बुश पर गलत तरह से छूने का आरोप लगाया था। बुश पर इससे पहले भी साल 2003 में एक फोटो सेशन के दौरान महिला को गतल तरह से छूने का भी आरोप लगा था जिसके लिए बुश ने सोमवार को महिला से माफी मांगी। अमेरिकी मीडिया के अनुसार रोजलिन कॉरिगन ने बुश पर आरोप लगाया था कि नवंबर साल 2003 में एक इवेंट में जब वह फोटो खींचाने के लिए बुश के साथ खड़ी हुई तो बुश ने उसे गलत तरीके से छूआ था। (प्रदूषण रोकने के लिए चीन को चुकानी पड़ रही है ये बड़ी कीमत)

जब रोजलिन इस इवेंट में गई थी , तब उनकी उम्र मात्र 16 साल की थी, वह अपने माता-पिता के साथ उस इनेंट में गई थी। रोजलिन ने बताया कि 'जब बुश ने उसे गलत तरीके से छूआ तो मैं काफी डर गई थी। मैंने अपनी मां की तरफ देखा, वह भी वहीं खड़ी थीं, मैंने किसी से कुछ नहीं कहा। आखिर एक टीनेजर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से कह भी क्या सकती है?'

रोजलिन ने जब बुश पर यह आंरोप लगाया तो उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, 'जानबूझकर किसी को परेशान करने के लिए बुश ने ऐसा नहीं किया था।  उनके दिल में ऐसा कुछ नहीं था और अगर फोटो सेशन के दौरान उनकी वजह से कोई अपमानित महसूस कर रहा है तो वह माफी मांगते हैं।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement