हाल ही में अमेरिकी एक्ट्रेस हेदर लिंड ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डबल्यू बुश पर गलत तरह से छूने का आरोप लगाया था। बुश पर इससे पहले भी साल 2003 में एक फोटो सेशन के दौरान महिला को गतल तरह से छूने का भी आरोप लगा था जिसके लिए बुश ने सोमवार को महिला से माफी मांगी। अमेरिकी मीडिया के अनुसार रोजलिन कॉरिगन ने बुश पर आरोप लगाया था कि नवंबर साल 2003 में एक इवेंट में जब वह फोटो खींचाने के लिए बुश के साथ खड़ी हुई तो बुश ने उसे गलत तरीके से छूआ था। (प्रदूषण रोकने के लिए चीन को चुकानी पड़ रही है ये बड़ी कीमत)
जब रोजलिन इस इवेंट में गई थी , तब उनकी उम्र मात्र 16 साल की थी, वह अपने माता-पिता के साथ उस इनेंट में गई थी। रोजलिन ने बताया कि 'जब बुश ने उसे गलत तरीके से छूआ तो मैं काफी डर गई थी। मैंने अपनी मां की तरफ देखा, वह भी वहीं खड़ी थीं, मैंने किसी से कुछ नहीं कहा। आखिर एक टीनेजर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से कह भी क्या सकती है?'
रोजलिन ने जब बुश पर यह आंरोप लगाया तो उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, 'जानबूझकर किसी को परेशान करने के लिए बुश ने ऐसा नहीं किया था। उनके दिल में ऐसा कुछ नहीं था और अगर फोटो सेशन के दौरान उनकी वजह से कोई अपमानित महसूस कर रहा है तो वह माफी मांगते हैं।'