Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ऑरलैंडो हमला: ईरानी इस्लामिक विद्वान ने कहा गे के लिए मौत ही सज़ा है

ऑरलैंडो हमला: ईरानी इस्लामिक विद्वान ने कहा गे के लिए मौत ही सज़ा है

अमेरिका के ऑरलैंडो के गे नाइटक्लब में रविवार को हुई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई और 53 घायल हुए हैं जिसकी सारी दुनिया में निंदा की जा रही है वही

India TV News Desk
Published : June 13, 2016 18:31 IST
islamic scholar- India TV Hindi
islamic scholar

 

अमेरिका के ऑरलैंडो के गे नाइटक्लब में रविवार को हुई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई और 53 घायल हुए हैं जिसकी सारी दुनिया में निंदा की जा रही है वही ऑरलैंडो की एक मस्जिद में एक ''इस्लामिक विद्वान'' ने कहा है कि गे की सज़ा मौत ही है और इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नही है।
 
आपको बता दें कि इस नरसंहार का हमलावर उमर मतीन था जिसे गे से सख़्त नफ़रत थी। हमले के बाद पुलिस कार्वाई में वह मारा गया।
 
WFTV 9 चैनल के अनुसार ईरानी इस्लामिक विद्वान शेख़ फ़ारुख के इस बयान के बाद फ़्लोरिडा में उनकी खूब आलोचना हो रही है क्योंकि उन्हें यहां इस्लामिक सेंटर में एक समारोह में बुलाया गया है। फ़ारुख मूलत: ईरान के हैं और 2013 से समलैंगिकता का विरोध करते हैं। उन्होंने ये तक कहा कि मौत ही समसलैंगियों की माफी है।

शेख़ फ़ारुख़ ने कहा, ''मौत ही सज़ा है, हम जानते हैं। इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। इसकी सज़ा मौत ही है।''

शेख़ फ़ारुख़ ने आगे ये भी कहा, ''हमें लोगों पर रहम करना चाहिये, समलैंगिक लोगों पर करनी चाहिए। इस रहमदिली के तहत ही उनसे (गे) से निज़ात पानी चाहिए।''

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement