Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. गैबार्ड ने हिंदू धर्म को सटीक ढंग से परिभाषित करने को कहा

गैबार्ड ने हिंदू धर्म को सटीक ढंग से परिभाषित करने को कहा

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित होने वाली तुलसी गैबार्ड ने पहली बार एक हिंदू के रूप में कैलिफोर्निया शिक्षा बोर्ड से स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में हिंदू धर्म को उचित स्थान देने के लिए और इसका वर्णन गलत तरीके से नहीं करने के लिए कहा है।

Bhasha
Published : July 12, 2016 17:52 IST
stulsi-gabbard- India TV Hindi
stulsi-gabbard

वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित होने वाली तुलसी गैबार्ड ने पहली बार एक हिंदू के रूप में कैलिफोर्निया शिक्षा बोर्ड से स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में हिंदू धर्म को उचित स्थान देने के लिए और इसका वर्णन गलत तरीके से नहीं करने के लिए कहा है। कैलिफोर्निया राज्य का शिक्षा बोर्ड, पब्लिक स्कूलों के 12वीं कक्षा तक की इतिहास-सामाजिक विग्यान की पाठ्यपुस्तकों में संशोधन के अंतिम चरण के कार्य में लगा हुआ है। हवाई से डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधत्व करने वालीं तुलसी गैबार्ड ने गुरवार को एक पत्र में बोर्ड से हिंदू धर्म पर अनैतिहासिक और गलत तरीकों से की गई सभी टिप्पणियों में सुधार कर हिंदू धर्म के इतिहास और पहचान को बनाये रखने का आग्रह किया।

गैबार्ड ने पत्र में लिखा कि, प्राचीन भारतीय समाज में महिलाओं की भूमिकाएं जैसे एतिहासिक तथ्यों को शामिल करना चाहिए

पत्र में गैबार्ड ने बोर्ड से प्राचीन भारत और हिंदू समाज में महिलाओं की सकारात्मक भूमिकाओं पर भी विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने आग्रह किया, प्राचीन भारतीय समाज में महिलाओं की भूमिकाएं जैसे एतिहासिक तथ्यों को शामिल करना चाहिए। गैबार्ड ने कैलिफार्निया बोर्ड से पाठ्यपुस्तक में जाति व्यवस्था के तथ्यों को सही तरीके से शामिल करने के लिए और इसका चित्रण हिंदू धर्म के एक मूलभूत धार्मिक विश्वास के रूप में नहीं करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, हालांकि, जाति आधारित भेदभाव एक वास्तविकता है जिसे आवश्यक रूप से निपटा जाना चाहिए। यह हिंदू शिक्षाओं और सार के खिलाफ है जो मानता है कि सभी प्राणियों में ईश्वर का वास है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement