Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Quad Summit में जो बाइडेन ने कहा- ‘मुक्त और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र सभी के लिए जरूरी’, पीएम मोदी से कहा- देखकर अच्छा लगा

Quad Summit में जो बाइडेन ने कहा- ‘मुक्त और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र सभी के लिए जरूरी’, पीएम मोदी से कहा- देखकर अच्छा लगा

चीन को एक स्पष्ट संदेश देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वॉड देशों के नेताओं से शुक्रवार को कहा कि एक ‘मुक्त और खुला’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र उनके देशों के लिए आवश्यक है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 12, 2021 23:52 IST
Quad Summit, Quad Summit Narendra Modi, Quad Summit Joe Biden, Quad Summit Coronavirus
Image Source : PTI चीन को एक स्पष्ट संदेश देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वॉड देशों के नेताओं से शुक्रवार को कहा कि एक ‘मुक्त और खुला’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र उनके देशों के लिए आवश्यक है।

वॉशिंगटन: चीन को एक स्पष्ट संदेश देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वॉड देशों के नेताओं से शुक्रवार को कहा कि एक ‘मुक्त और खुला’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र उनके देशों के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थिरता की स्थिति हासिल करने के वास्ते क्षेत्र में अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। बाइडेन ने क्वॉड नेताओं के पहले डिजिटल सम्मेलन के दौरान कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए ‘क्वॉड’ महत्वपूर्ण मंच बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहयोग बढ़ाने में ‘क्वॉड’ एक नया तंत्र बनकर उभरा है। वहीं, बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि आपको देखकर हमें अच्छा लगा।

‘मैं आप सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं’

संगठन के पहले सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सदस्य देशों के अन्य नेताओं ने भाग लिया। ‘क्वॉड’ दरअसल 4 देशों- भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का एक समूह है। बाइडेन ने कहा, ‘क्वॉड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण होने जा रहा है और मैं आने वाले वर्षों में आप सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देशों के लिए एक खुला और स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र आवश्यक है। यह समूह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह व्यावहारिक समाधान और ठोस परिणामों के लिए समर्पित है।’

बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, आपको देखकर बहुत अच्छा लगा
बाइडेन ने परोक्ष तौर पर चीन की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘हम अपनी प्रतिबद्धताओं को जानते हैं। हमारा क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा संचालित है, हम सभी सार्वभौमिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है और किसी दबाव से मुक्त हैं लेकिन मैं हमारी संभावना के बारे में आशावादी हूं।’ बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, ‘आपको देखकर बहुत अच्छा लगा।’ डिजिटल रूप से आयोजित इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल हुए।

मॉरिसन ने बाइडेन को दिया धन्यवाद
क्वॉड के अन्य नेताओं ने भी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग करने के लिए इसी तरह का उत्साह और इच्छा व्यक्त की। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 4 देशों को काम करने के लिए एक साथ लाने के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया और कहा, ‘इतिहास हमें सिखाता है कि हम एक जैसी उम्मीद और साझा मूल्यों की साझेदारी में एकजुट देश हैं और इससे बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।’

जापानी पीएम ने 2004 की सुनामी को किया याद
जापानी प्रधानमंत्री सुगा ने 2004 की सुनामी आपदा को याद किया जब क्वॉड सदस्य देश एक साथ आए थे। उन्होंने कहा, ‘हमें आपदा से निपटने में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत से बड़े पैमाने पर समर्थन मिला था।’ चीन, दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में क्षेत्रीय विवादों में शामिल हैं। पूर्वी चीन सागर में जापान का चीन के साथ समुद्री विवाद है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement