Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ रहे फ्रैंक कार्लूसी का 87 साल की उम्र में निधन

चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ रहे फ्रैंक कार्लूसी का 87 साल की उम्र में निधन

रोनाल्ड रीगन सहित चार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के तहत वरिष्ठ पदों पर रहे फ्रैंक कार्लूसी का निधन हो गया। वह 87 साल के थे।

Edited by: India TV News Desk
Published : June 05, 2018 16:26 IST
Frank Carlucci dies at 87 was diplomat and Pentagon chief
Frank Carlucci dies at 87 was diplomat and Pentagon chief

वाशिंगटन: रोनाल्ड रीगन सहित चार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के तहत वरिष्ठ पदों पर रहे फ्रैंक कार्लूसी का निधन हो गया। वह 87 साल के थे। वाशिंगटन पोस्ट ने पारिवारिक मित्र सुसन डेविस के हवाले से बताया कि पार्किंसन बीमारी से संबंधित समस्याओं के चलते गत रविवार को कार्लूसी का निधन हो गया। (भारत के साथ संवाद को लेकर हमेशा तैयार है पाकिस्तान )

अमेरिका के रक्षामंत्री जिम मैटिस ने कार्लूसी को पेंटागन में एक ‘‘ परिवर्तनकारी नेता ’’ के रूप में याद किया जहां वह 1987 से 1989 तक रीगन के अधीन ‘‘ बॉस ’’ रहे। मैटिस ने एक बयान में कहा , ‘‘ उन्होंने (कार्लूसी) कांग्रेस के साथ कार्य करते हुए विभाग को बदल दिया और गतिशील तथा चुनौतीपूर्ण भू - राजनीतिक परिस्थितियों में बड़ी हथियार प्रणाली हासिल करने , सैन्य प्राथमिकताओं और संसाधनों का पुनर्संतुलन जैसे महत्वपूर्ण रक्षा मुद्दों का प्रबंधन करने में सफल रहे। ’’ कार्लूसी ने अपने करियर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा सीआईए के उपनिदेशक के रूप में भी कार्य किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement