Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पेरू: पूर्व राष्ट्रपति फूजीमोरी ने किया माफी का आग्रह

पेरू: पूर्व राष्ट्रपति फूजीमोरी ने किया माफी का आग्रह

पेरू में जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति फूजीमोरी ने माफी के लिए फिर से आग्रह किया है। सरकार ने बताया कि देश में नये राष्ट्रपति के पद ग्रहण करने से पहले एक सप्ताह के अंदर फूजीमोरी ने माफी के लिए फिर से अनुरोध किया है।

India TV News Desk
Updated : July 24, 2016 9:43 IST
आल्बेर्तो फूजीमोरी- India TV Hindi
आल्बेर्तो फूजीमोरी

लीमा: पेरू में जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति फूजीमोरी ने माफी के लिए फिर से आग्रह किया है। सरकार ने बताया कि देश में नये राष्ट्रपति के पद ग्रहण करने से पहले एक सप्ताह के अंदर फूजीमोरी ने माफी के लिए फिर से अनुरोध किया है। निवर्तमान राष्ट्रपति ओलांटा हुमाला ने वर्ष 2013 में फूजीमोरी की माफी का पहला अनुरोध ठुकरा दिया था। 77 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति फूजीमोरी वर्ष 1990 से 2000 तक अपने कार्यकाल के दौरान मानवाधिकारों के हनन, भ्रष्टाचार और डेथ स्क्वाड्स को मंजूरी देने के जुर्म में 25 साल की सजा काट रहे हैं।

हाल में राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए पेड्रो पाब्लो क्यूजिन्स्की 28 जुलाई को अपना पद ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा है कि वह फूजीमोरी को माफी नहीं देंगे, लेकिन उन्होंने कानून के दरवाजे खुले रखे हैं जिसके चलते पूर्व राष्ट्रपति अपनी उम्र और बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते नजरबंद रह कर सजा काट सकते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्यूजिन्स्की या हुमाला क्या फूजीमोरी की माफी के दूसरे आवेदन पर विचार करेंगे या नहीं। राष्ट्रपति पेड्रो कैटेरियानो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि फूजीमोरी ने माफी के लिए अनुरोध किया है जिस पर संविधान और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement