पनामा सिटी: पनामा के पूर्व तानाशाह मैनुएल नोरिएगा का निधन हो गया है। वह 83 साल के थे। पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैनुएल ए नोरिएगा के निधन से हमारे इतिहास का अध्याय बंद हो गया। (फेसबुक पर सिर्फ एक क्लिक से आतंकी संगठनों तक पहुंच सकते हैं लोग)
वरेला ने कहा, उनकी बेटियों और उनके रिश्तेदारों के प्रति हमारी संवेदना है। नोरिएगा ने ड्रग के मामले में अमेरिका में 17 साल की सजा काटी और फिर फ्रांस में आरोपों का सामना किया। अपने जीवन के आखिरी समय में वह पनामा की जेल में रहे। साल 1983 से 1989 तक के शासनकाल में उन पर अपने राजनीतिक विरोधियों की हत्या करने का आरोप था।
हाल के वर्षों में नोरिएगा को उच्च रक्तचाप और सांस संबंधी बीमारी हो गई थी। कभी अमेरिका के साझेदार रहे नोरिएगा 1989 में अमेरिका के आक्रमण के बाद सत्ता से बेदखल हुए।