Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पूर्व FBI निदेशक ने लगाया राष्ट्रपति ट्रंप पर गंभीर आरोप

पूर्व FBI निदेशक ने लगाया राष्ट्रपति ट्रंप पर गंभीर आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने कहा है कि ट्रंप एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी की कांग्रेस के समक्ष गवाही के बाद खुद को पूरी तरह दोषमुक्त महसूस कर रहे हैं।

India TV News Desk
Published on: June 08, 2017 13:25 IST
Former FBI director charged by President Trump Critical...- India TV Hindi
Former FBI director charged by President Trump Critical charges

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने कहा है कि ट्रंप एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी की कांग्रेस के समक्ष गवाही के बाद खुद को पूरी तरह दोषमुक्त महसूस कर रहे हैं। कोमी ने कल सात पन्नों में अपनी गवाही पेश की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ने उनसे निष्ठा की प्रतिग्या लेने और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ जांच को बंद करने के लिए कहा था। कोमी ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्रंप को यह भी सूचना दी थी कि वह एफबीआई की जांच के दायरे में नहीं है। (ईरान संसद पर हमला करने वाले थे ईरानी नागरिक)

राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के आरोपों की जांच में ट्रंप के वकील मार्क कासोविट्ज ने एक बयान जारी करके कहा, ट्रंप खुद को पूरी तरह दोषमुक्त महसूस कर रहे हैं। और वह अपने एजेंडे के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं। पिछले माह ट्रंप द्वारा निकाले गए कोमी ने ये बयान देकर एक तरह का बम गिरा दिया है ,अनेक जानकार इसे न्याय के लिए बाधा के तौर पर देख रहे हैं। कोमी के अनुसार ट्रंप ने गोपनीय सूचनाओं के लीक से होने वाली समस्याओं पर लंबी बातचीत भी की थी। कोमी ने 27 जनवरी को व्हाइट हाउस ग्रीन रूम में राष्ट्रपति के साथ रात्रि भोज पर हुई बातचीत का ब्योरा दिया।

कोमी ने ट्रंप के हवाले से कहा, मैं निष्ठा चाहता हूं, मैं निष्ठा की उम्मीद करता हूं। कोमी ने कहा, मैं न तो हिला, बोला और न ही मैने अपने चेहरे के भावों को बदला। हम बस खामोशी के साथ एक दूसरे को देखते रहे। पूर्व निदेशक ने कहा कि फ्लिन पर ट्रंप के अनुरोध को बेहद चिंतित करने वाला माना लेकिन इस मामले को बेहद निजी रखने का निर्णय किया।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement