न्यूयॉर्क: दुनिया में कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन पर किस्मत की मेहरबानी कुछ ज्यादा ही होती है। लॉटरी में किस्मत से ही किसी को बड़ी रकम मिलती है, लेकिन यदि किसी शख्स को कुछ सालों के अंदर ही 2-2 बार करोड़ों की लॉटरी लग जाए तो आप क्या कहेंगे? अमेरिका के फ्लोरिडा में भी एक शख्स पर किस्मत कुछ ऐसे ही मेहरबान हुई है। 3 साल पहले मुनिब गैर्वानोविक नाम के शख्स ने 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7.3 करोड़ रुपये) लॉटरी में जीते थे, और अब फिर इस शख्स ने 5 मिलियन डॉलर (लगभग 37 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है।
‘हमेशा एक ही स्टोर से खरीदता था टिकट’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा के जैक्सनविले के रहने वाले मुनिब गैर्वानोविक ने एक स्टोर से लॉटरी के कुछ टिकट खरीदे थे। मुनिब ने बताया कि वह हमेशा इसी स्टोर से टिकटें खरीदते रहते थे। उन्होंने बताया कि मैं हर नवंबर को अपना फेवरिट स्कैच ऑफ गेम्स खेलता था क्योंकि मुझे लगता है कि इस दौरान किस्मत मुझ पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहती है। उन्होंने कहा, '3 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मुझे इस स्टोर ने विजेता बनाया है।' बता दें कि लॉटरी के जिस टिकट को मुनिब ने खरीदा था, उसकी कीमत 20 डॉलर या लगभग 1500 रुपये थी।
‘स्टोर को भी मिला भारी-भरकम कमिशन’
मुनिब ने अपने इस टिकट पर 5 मिलियन डॉलर या 37 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम जीती थी। मुनिब के लॉटरी जीतने से सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उस स्टोर को भी काफी फायदा हुआ जहां से वह हमेशा टिकट खरीदते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस गेट स्टोर से मुनिब ने स्क्रैच ऑफ टिकट खरीदा था उसे भी कमिशन के रूप में 10000 डॉलर या लगभग 7.5 लाख रुपये मिले हैं। इस तरह देखा जाए तो मुनिब किस्मत के धनी निकले, बल्कि उनके साथ-साथ गेट स्टोर की भी किस्मत चमक गई।