गैटलिनबर्ग: टेनेसी के जंगल में आग लगने की घटना के बाद उसके मलबे से तीन और शव बरामद हुए हैं जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। टेनेसी के मेयर ने बताया कि आग की चपेट में आकर स्मोकी माउंटेंस क्षेत्र के सैकड़ों घर और कारोबार जलकर राख हो गए।
सेवियर काउंटी के महापौर लैरी वाटर्स ने बताया कि बचाव एवं खोज अभियान जारी है। उन्हें ऐसे तीन और लोग मिले जो आग लगने के वक्त से वहां फंसे हुए थे। सोमवार रात तेज हवाओं के कारण आग और विकराल हो गई थी। महापौर ने बताया कि ये तीनों लोग ठीक हैं। उन्होंने बताया, इस तरह की खबरें अच्छी, सकारात्मक हैं।
गैटलिनबर्ग पुलिस प्रमुख रांडेल ब्रैकिंस ने कहा कि अब तक उन्होंने शहर के 30 प्रतिशत या उससे कम हिस्से में खोज अभियान चलाया है। सोमवार रात 14,000 से अधिक लोगों को गैटलिनबर्ग से सुरक्षित बाहर निकाला गया था।