Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. होंडुरास: विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी दूतावास में आग

होंडुरास: विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी दूतावास में आग

अमेरिकी दूतावास ने इससे पहले अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को विरोध प्रदर्शन के दौरान घर में बने रहने का निर्देश दिया था।

Reported by: IANS
Published : June 01, 2019 14:09 IST
होंडुरास: विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी दूतावास में आग
होंडुरास: विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी दूतावास में आग

तेगूसिगल्पा: होंडुरास की राजधानी तेगूसिगल्पा में अमेरिकी दूतावास का मुख्य द्वार प्रदर्शनकारियों द्वारा इमारत के सामने टायरों और वस्तुओं में आग लगाने के बाद आग की लपटों की चपेट में आ गया।

Related Stories

सीएनएन के मुताबिक, आग शुक्रवार दोपहर तक बुझा दी गई और विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बाद में कहा कि इस घटना में कोई भी दूतावास कर्मी घायल नहीं हुआ है।

शिक्षा और चिकित्सा पेशेवरों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बीच आग लगने की यह घटना हुई जो सरकार से अपने क्षेत्रों का निजीकरण नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं।

अमेरिकी दूतावास ने इससे पहले अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को विरोध प्रदर्शन के दौरान घर में बने रहने का निर्देश दिया था।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दूतावास प्रदर्शनकारियों का निशाना था या नहीं। 

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि घटना गंभीर नहीं थी और कर्मचारी घटनास्थल से और जानकारी मांग रहे थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement