Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. FBI ने हिलेरी को बताया 'घोर लापरवाह', ओबामा ने की प्रशंसा

FBI ने हिलेरी को बताया 'घोर लापरवाह', ओबामा ने की प्रशंसा

डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के ईमेल मामले की जांच के बाद FBI के निदेशक जेम्स कोमे ने उन्हें गुप्त जानकारियों की सुरक्षा को लेकर 'घोर लापरवाह' बताया है, जिसके कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक

India TV News Desk
Updated : July 06, 2016 22:14 IST
james comey - India TV Hindi
james comey

शेर्लोट: डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के ईमेल मामले की जांच के बाद FBI के निदेशक जेम्स कोमे ने उन्हें गुप्त जानकारियों की सुरक्षा को लेकर 'घोर लापरवाह' बताया है, जिसके कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्लिंटन की प्रशंसा की। नार्थ कैरोलिना के शेर्लोट में आयोजित एक चुनावी रैली में ओबामा ने कहा, "मैं यहां इसलिए हूं, क्योंकि मुझे हिलेरी क्लिटंन पर भरोसा है।"

उन्होंने आगे कहा, "हिलेरी क्लिंटन से अधिक योग्य कोई पुरुष या महिला राष्ट्रपति पद के लिए कभी नहीं आया है। कभी नहीं। यही सच है।" गौरतलब है हिलेरी का चुनाव अभियान शुरू होने के बाद से ओबामा कई मौकों पर उनके प्रति झुकाव दिखा चुके हैं। पिछले महीने उन्होंने हिलेरी के समर्थन में एक वीडियो जारी कर विदेश मंत्री के तौर पर उनकी प्रशंसा की थी।

अमेरिका के FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) के निदेशक जेम्स कोमे ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी एजेंसी ने ईमेल जांच मामले में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ किसी आपराधिक आरोप की सिफारिश नहीं करेगी। हालांकि कोमे ने क्लिंटन और उनकी टीम को 'बेहद लापरवाह' बताया, क्योंकि विदेश मंत्री के तौर पर क्लिंटन ने अपने काम से जुड़ी जानकारियों को निजी सर्वर पर रखा था।

कोमे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संघीय जांचकर्ता ने पाया कि 52 ईमेल की श्रृंखला के 110 ईमेल जिन्हें भेजा या प्राप्त किया गया था, उसमें 'गोपनीय जानकारी' थी। इन 52 ईमेल में आठ मेल में जो भेजे गए थे, उनमें 'टॉप सीक्रेट जानकारी शामिल थी।' उन्होंने कहा कि इस बात का कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिला कि क्लिंटन ने या उनके दल ने जानबूझकर कानून तोड़ने की कोशिश की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement