Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: FBI ने शुरू की साइबर हमलों की जांच

अमेरिका: FBI ने शुरू की साइबर हमलों की जांच

वाशिंगटन: अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) और होमलैंड सिक्युरिटी विभाग साइबर हमलों की जांच कर रहा है। इन साइबर हमलों से ट्विटर, रेड्डिट और स्पॉटिफाई जैसी वेबसाइटों का कामकाज प्रभावित हुआ है। एबीसी न्यूज

India TV News Desk
Published : October 22, 2016 16:58 IST
fbi starts the investigation of cyber attacks- India TV Hindi
fbi starts the investigation of cyber attacks

वाशिंगटन: अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) और होमलैंड सिक्युरिटी विभाग साइबर हमलों की जांच कर रहा है। इन साइबर हमलों से ट्विटर, रेड्डिट और स्पॉटिफाई जैसी वेबसाइटों का कामकाज प्रभावित हुआ है। एबीसी न्यूज के मुताबिक, इन साइबर हमलों की वजह से शुक्रवार को कई घंटों तक पूर्वी तट पर ट्विटर और कुछ अन्य बड़ी वेबसाइटें बंद रहीं। 'डाइन' नाम की अमेरिकी इंटरनेट सेवा प्रदात्ता कंपनी और अमेजन की वेब सेवाएं भी बाधित रहीं।

'डाइन' के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 7.10 बजे डिस्ट्रिब्यूटिड डिनाइल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) हमले से उनके डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) ढांचे को नुकसान पहुंचा। डीडीओएस हमला किसी भी ऑनलाइन सेवा को ऑफ करने का प्रयास है। इस हमले के तहत किसी भी वेबसाइट पर विभिन्न सूत्रों के जरिए ट्रैफिक बढ़ा दिया जाता है, जिससे वेबसाइट ठप हो जाती है।

कंपनी का कहना है कि इन साइबर हमलों से मुख्य रूप से पूर्वी अमेरिका प्रभावित हो रहा है। 'डाइन' ने कहा कि लगभग दो घंटे बाद सेवाएं सामान्य हो गईं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement