Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. क्लिंटन ईमेल मामले में FBI ने फिर शुरू की जांच

क्लिंटन ईमेल मामले में FBI ने फिर शुरू की जांच

डेस मोइनेस: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भरोसा जताया है कि उनके द्वारा एक निजी सर्वर के इस्तेमाल संबंधी नए मिले ईमेलों को लेकर एफबीआई की समीक्षा से

India TV News Desk
Published : October 29, 2016 11:28 IST
fbi starts its investigation on hillary email case- India TV Hindi
fbi starts its investigation on hillary email case

डेस मोइनेस: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भरोसा जताया है कि उनके द्वारा एक निजी सर्वर के इस्तेमाल संबंधी नए मिले ईमेलों को लेकर एफबीआई की समीक्षा से ब्यूरो के इस मूल निष्कर्ष में कोई बदलाव नहीं आएगा कि उन्हें आरोपों का सामना नहीं करना चाहिए। हिलेरी ने एफबीआई की ओर से मामले की फिर से जांच किए जाने की घोषणा के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा, अमेरिकी लोग तथ्यों के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के हकदार हैं।

उन्होंने कहा, यह अनिवार्य है कि ब्यूरो इस मामले पर बिना किसी देरी के विस्तार से जानकारी दे। उन्होंने कहा कि एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे ने कहा है कि वह नहीं जानते कि उनके पत्र में जिन ईमेलों का जिक्र किया गया है वे महत्वपूर्ण हैं या नहीं। हिलेरी ने कहा, मुझे भरोसा है कि वे ईमेल जो भी हैं, उनसे जुलाई में पहुंचे गए निष्कर्ष में कोई बदलाव नहीं आएगा। इस बीच हिलेरी की चुनाव प्रचार मुहिम ने नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि एफबीआई के प्रमुख इस मामले की फिर से जांच करने संबंधी अपने बयान को स्पष्ट करें।

प्रचार मुहिम के अध्यक्ष जॉन पोडेस्टा ने कहा कि एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे को नए मिले ईमेलों की समीक्षा की घोषणा के संबंध में सांसदों को दिए गए पत्र के बाद अमेरिकी लोगों को तत्काल और अधिक सूचना मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा, यह असाधारण बात है कि हम राष्ट्रपति पद के चुनाव से मात्र 11 दिन पहले इस प्रकार का कुछ देखेंगे। पोडेस्टा ने कहा, निदेशक का अमेरिकी लोगों के प्रति दायित्व है कि वह उन्हें इस बात की पूर्ण जानकारी तत्काल मुहैया कराएं कि वह क्या जांच कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि जुलाई में एफबीआई जिस निष्कर्ष पर पहुंचा था, इस बात से वह निष्कर्ष प्रभावित नहीं होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement