Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. FBI ने ईमेल की समीक्षा के लिए हासिल किया नया वारंट

FBI ने ईमेल की समीक्षा के लिए हासिल किया नया वारंट

वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने नये खोजे गये ईमेल की समीक्षा के लिए नया वारंट हासिल किया है। कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि यह ईमेल हिलेरी क्लिंटन के ईमेल सर्वर जांच से संबंधित

India TV News Desk
Updated : October 31, 2016 10:27 IST
fbi obtained new warrants to review the emails - India TV Hindi
fbi obtained new warrants to review the emails

वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने नये खोजे गये ईमेल की समीक्षा के लिए नया वारंट हासिल किया है। कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि यह ईमेल हिलेरी क्लिंटन के ईमेल सर्वर जांच से संबंधित हो सकते हैं। एक जांच अधिकारी ने यह जानकारी दी।

FBI के जांच अधिकारी लंबे समय से राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहायक हुमा अबेदीन के ई.मेल की समीक्षा करना चाहते हैं। ये ईमेल हुमा अबेदीन के खिलाफ एक मामले की जांच के दौरान पाए गए थे। यह जांच न्यूयार्क के पूर्व कांग्रेस सदस्य और अबेदीन के तलाकशुदा पति एंथनी वीनर से संबंधित थी। हालांकि इसकी जांच करने वाले अधिकारी ने अबेदीन के ईमेल की जांच के पूरा होने के समय के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह इसे जल्दी पूरा करेंगे।

क्लिंटन की ईमेल जांच को जुलाई में बगैर किसी आरोप के बंद कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को, जब FBI के निदेशक जेम्स कोमी ने संसद सदस्यों को इन ईमेल के बारे में बताया, यह मुद्दा फिर से खड़ा हो गया। जेम्स कोमी ने कहा कि इन ईमेल की जांच करना प्रासंगिक होगा। FBI, पूर्व में क्लिंटन की जांच के संदर्भ में, यह देखने के लिए इन ईमेल की समीक्षा करना चाहती है, कि कहीं उनमें कोई गोपनीय जानकारी तो नहीं है या उन्हें जान-बूझकर छिपाया तो नहीं गया।

इससे अलग, कल एक अन्य जांच अधिकारी ने कहा कि इन ई.मेल की एफबीआई जांच से इनके क्लिंटन के सर्वर से संबंधित होने अथवा नहीं होने का पता चल जाएगा। एक तीसरे जांच अधिकारी ने कहा कि एफबीआई को कोमी के बताने से पहले ही इन ई.मेल के समय के बारे पता था, लेकिन वह कुछ विशेष नहीं थे।

व्हाइट हाउस की दौड़ में खलबली मचाने वाले इस पत्र में कोमी ने बताया था कि उन्होंने बृहस्पतिवार को इस पत्र के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और अबेदीन के ई.मेल की समीक्षा के लिए जांच अधिकारियों को कदम उठाने के लिए सहमति दी थी। हालांकि कल यह स्पष्ट नहीं था कि जांच अधिकारी ई.मेल की समीक्षा के लिए क्या कदम उठाएंगे।

कोमी का पत्र राष्ट्रपति पद के चुनाव से दो सप्ताह से भी कम समय पहले लिखा गया और कुछ डेमोक्रेट और कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने इसे अभूतपूर्व बताते हुए कहा था कि इससे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का पलड़ा भारी हो सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement