Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सिख व्यक्ति पर हुई गोलीबारी के मामले में FBI ने शुरू की जांच

सिख व्यक्ति पर हुई गोलीबारी के मामले में FBI ने शुरू की जांच

वाशिंगटन: सिख व्यक्ति पर एक व्यक्ति द्वारा गोलीबारी करने के मामले की एफबीआई ने अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) के साथ मिलकर नागरिक अधिकार के नजरिए से जांच शुरू कर दी है। हमलावर गोली चलाते वक्त

India TV News Desk
Updated : March 07, 2017 12:39 IST
fbi joins probe into sikh man shooting
fbi joins probe into sikh man shooting

वाशिंगटन: सिख व्यक्ति पर एक व्यक्ति द्वारा गोलीबारी करने के मामले की एफबीआई ने अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) के साथ मिलकर नागरिक अधिकार के नजरिए से जांच शुरू कर दी है। हमलावर गोली चलाते वक्त अपने देश वापस लौट जाओ चिल्ला रहा था। हमलावर ने नकाब से अपना चेहरा आंशिक रूप से ढंक रखा था। भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय को शुक्रवार को केंट स्थित उनके घर के बाहर एक व्यक्ति ने गोली मार दी थी।

एफबीआई के सिएटल फील्ड ऑफिस की प्रवक्ता एयन डियट्रीच विलियम्स ने कहा, केंट में तीन मार्च को हुयी गोलीबारी की घटना की एफबीआई के सिएटल फील्ड ऑफिस ने डीओजे के सिविल राइट्स डिवीजन के साथ मिलकर नागरिक अधिकार के नजरिए से जांच शुरू कर दी है। संघीय जांच के अलावा यहां केंट पुलिस भी मामले की आपराधिक जांच कर रही है। एफबीआई मामले की घृणा अपराध के तौर पर जांच कर रही है।

उन्होंने कहा, एफबीआई, केंट पुलिस विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है। मामला संघीय नागरिक अधिकारों के उल्लंघन का है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिये तथ्य एवं सबूत जुटाए जाएंगे। मामले की जांच जारी है इसलिये हम इस पर आगे और टिप्पणी नहीं कर सकते। राय को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी। पुलिस प्रमुख केन थॉमस ने बताया कि जासूसों ने केंट के ईस्ट हिल (जहां गोलीबारी की घटना हुयी थी) का दौरा किया है। वहां उन्होंने संभावित चश्मदीदों और इलाके के व्यापारियों से बातचीत भी की है।

हालांकि उन्होंने जासूसों द्वारा एकत्रित किये सबूतों पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। गर्वनर जे इंसली ने अपने बयान में गोलीबारी की निंदा करते हुये कहा, हिंसा के ये कृत्य घृणित, घिनौने और गैर अमेरिकी हैं। सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (एसएएलडीईएफ) ने कहा, हमारे समुदाय पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, यह उसी कड़ी का हिस्सा है। एसएएलडीईएफ ने बताया कि वह देशभर में मौजूद गुरूद्वारों में नो योर राइट्स फोरम श्रृंखला शुरू कर रही है। इसकी शुरूआत उत्तरी कैरोलीना के डरहम से 26 मार्च को होगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement