Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. FBI के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने लिखा सहकर्मियों को विदाई पत्र

FBI के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने लिखा सहकर्मियों को विदाई पत्र

एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने एजेंसी में अपने सहकर्मियों को लिखे विदाई पत्र में कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उन्हें किसी भी कारण के चलते या बेवजह इस पद से हटा देने का अधिकार है।

India TV News Desk
Published : May 11, 2017 12:43 IST
FBI former director James Komi wrote a farewell letter to...
FBI former director James Komi wrote a farewell letter to colleagues

वाशिंगटन: एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने एजेंसी में अपने सहकर्मियों को लिखे विदाई पत्र में कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उन्हें किसी भी कारण के चलते या बेवजह इस पद से हटा देने का अधिकार है। कोमी को दरअसल एक दिन पहले अनौपचारिक ढंग से पद से हटा दिया गया था। कोमी ने कहा कि वह उन्हें पद से हटाए जाने के फैसले या इस फैसले पर अमल किए जाने के तरीके पर बात नहीं करना चाहते। ईमेल में लिखे गए अपने विदाई पत्र में कोमी ने कहा, यह हो गया है। मैं ठीक हो जाउंगा। हालांकि मुझे आपकी और इस मिशन की बेहद याद आएगी। इस ईमेल के बारे में सबसे पहली खबर सीएनएन ने दी। (उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने के लिए अमेरिका ने बनाई एक विशेष इकाई)

वहीं, सदन के स्पीकर पॉल रेयान ने कोमी को हटाए जाने के राष्ट्रपति के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि कई रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और न्याय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उनमें विश्वास खो चुके थे। एफबीआई के इस पद के 10 साल के कार्यकाल में कोमी तीसरे साल अपनी सेवाएं दे रहे थे। तभी अचानक ट्रंप ने उन्हें पद से हटा दिया। व्हाइट हाउस ने कल कहा कि वह ट्रंप का विश्वास खो चुके थे और राष्ट्रपति पहले ही दिन से कोमी को हटाने के बारे में सोच रहे थे।

व्हाइट हाउस की बात को दोहराते हुए रेयान ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के अभियान और रूस के बीच के रिश्तों की पड़ताल करने के लिए विशेष अभियोजक की नियुक्ति करना एक खराब विचार था। कोमी ने लिखा, मैं लंबे समय से मानता आया हूं कि एक राष्ट्रपति एफबीआई के निदेशक को किसी भी वजह से या बेवजह भी, पद से हटा सकते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement