Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हिलेरी ईमेल मामले पर FBI डायरेक्टर ने कहा, मेरा फैसला सही था

हिलेरी ईमेल मामले पर FBI डायरेक्टर ने कहा, मेरा फैसला सही था

FBI के डायरेक्टर जेम्स कोमे ने कहा है कि उन्हें यह सोचकर भी घृणा होती है कि हिलेरी क्लिंटन को लेकर उनकी जांच से 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रभावित हो सकते थे।

IANS
Published : May 04, 2017 21:35 IST
FBI Director James Comey | AP Photo- India TV Hindi
FBI Director James Comey | AP Photo

वॉशिंगटन: FBI के डायरेक्टर जेम्स कोमे ने कहा है कि उन्हें यह सोचकर भी घृणा होती है कि हिलेरी क्लिंटन को लेकर उनकी जांच से 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रभावित हो सकते थे। कोमे ने बुधवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर चुनाव अभियान के दौरान लिए गए अपने फैसले का बचाव किया। कोमे के फैसले की क्लिंटन समेत डेमोक्रेट्स ने कड़ी निंदा की है।

उल्लेखनीय है कि हिलेरी ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के लिए जेम्स कोमे के पत्र को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को कहा था कि अगर FBI डायरेक्टर ने फिर से जांच शुरू नहीं की होती, तो वह यकीनन चुनाव जीत जातीं। एफे न्यूज के मुताबिक, कोमे ने सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष कहा, ‘वह एक मुश्किल फैसला था, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि वह फैसला सही था।’ उन्होंने सीनेट की न्यायिक समिति से कहा कि FBI इस बारे में नहीं सोच सकती कि किस फैसले से नेताओं को हानि होगी या लाभ। कोमे ने कहा, ‘मैं एक क्षण के लिए भी यह नहीं सोच सकता था कि इससे किस का राजनीतिक भविष्य प्रभावित होगा।’

उन्होंने चुनाव से महज 11 दिन पूर्व जांच फिर से शुरू करने के अपने फैसले का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि उनके विचार में इसे छिपाने के भयानक परिणाम होते। कोमे ने कहा कि उन्होंने जांच फिर से शुरू करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि FBI के एजेंट्स को राष्ट्रपति पद की डेमोकेट्रिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी राजनीतिक सलाहकार हुमा अबेदीन के पति पूर्व सांसद एंथोनी वीनर के लैपटॉप पर हिलेरी के हजारों ई-मेल्स मिले थे। FBI एजेंट्स को उस कम्प्यूटर से हिलेरी के विदेश मंत्री के तौर पर पहले तीन महीने के दौरान के ईमेल मिले थे। कोमे ने कहा कि इस बात का खुलासा करना 'स्वाभाविक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण था।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement