Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ISIS आतंकी से शादी करने के लिए सीरिया भागी FBI कर्मचारी

ISIS आतंकी से शादी करने के लिए सीरिया भागी FBI कर्मचारी

हाल ही में अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के लिए शर्मिंदगी भरी घटना देखने को मिली। एफबीआई की एक में महिला कर्मचारी ने सीरिया जाकर आईएसआईएस के एक लड़ाके से शादी कर ली।

India TV News Desk
Published : May 03, 2017 8:05 IST
fbi agent married isis terrorist
fbi agent married isis terrorist

हाल ही में अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के लिए शर्मिंदगी भरी घटना देखने को मिली। एफबीआई की एक में महिला कर्मचारी ने सीरिया जाकर आईएसआईएस के एक लड़ाके से शादी कर ली। एफबीआई में अनुवादक के तौर पर काम करने वानली डेनिला ग्रीन ने आईएस के चरमपंथी डेनिस क्यूसपर्ट उर्फ अबू तलहा अल-अलमानी से 2014 में शादी की। (पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, भारत को देंगे सही समय पर जवाब)

जर्मन रैपर के तौर पर करियर छोड़ आईएस में शामिल हुए डेनिस का ऑनलाइन प्रभाव बढ़ गया था जिसके बाद वह दो महाद्वीपों के आतंकवाद रोधी अधिकारियों के रडार पर आ गया। संघीय अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार सीरिया जाने से पहले 38 साल की महिला ट्रांसलेटर ने एफबीआई से झूठ बोला कि वह कहां जा रही है। उसने डेनिस को चेता दिया था कि वह जांच के दायरे में है।

शादी करने कुछ सप्ताह के भीतर ग्रीन को अहसास हो गया कि उसने बहुत भारी गलती कर दी है। वह वापस अमेरिका आ गई जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अधिकारियों के साथ सहयोग की सहमति जताई। उसने अपना अपराध स्वीकार किया और उसे दो साल जेल की सजा सुनाई गई। पिछले साल गर्मियों में उसे रिहा किया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement