Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Facebook पर लिखिए अब 45 भाषाओं में पोस्ट

Facebook पर लिखिए अब 45 भाषाओं में पोस्ट

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए जल्द ही आप 45 भाषाओं में अपनी पोस्ट लिख सकेंगे।

IANS
Published : July 02, 2016 18:57 IST
Facebook- India TV Hindi
Facebook

न्यूयॉर्क: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए जल्द ही आप 45 भाषाओं में अपनी पोस्ट लिख सकेंगे। एक खबर के मुताबिक, फेसबुक एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिसके जरिए फेसबुक यूजर अपनी पोस्ट को दुनिया की विभिन्न भाषाओं में अनुदित कर सकेंगे। यह सॉफ्टवेयर आपकी पोस्ट किसी व्यक्ति को उसकी इच्छित भाषा में दिखाएगा।

वेबसाइट 'सीएनईटी' के अनुसार, इसके लिए सिर्फ आपको अपनी पोस्ट लिखनी है और 45 भाषाओं की दी गई सूची में उन भाषाओं को चुनना है, जिन-जिन में आप अपनी पोस्ट को अनुदित करना चाहते हैं। इस सूची में फ्रेंच से लेकर फिलिपिनो और लिथुआनियन भाषाएं शामिल हैं।

फेसबुक के इस नए फीचर को हालांकि अब तक एक छोटे से समूह में ही परीक्षण किया गया है।

फेसबुक के अनुसार, अब तक इस फीचर का उपयोग 5,000 फेसबुक पेज द्वारा किया जा चुका है, हालांकि ये फेसबुक पेज वाणिज्यिक थे। जल्द ही इस फीचर को अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement