Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. समाजसेवी कार्यों के लिए Facebook के शेयर बेचने की तैयारी में मार्क जकरबर्ग

समाजसेवी कार्यों के लिए Facebook के शेयर बेचने की तैयारी में मार्क जकरबर्ग

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग 12 अरब डॉलर (लगभग 78 हजार करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाने के लिए कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी को बेचेंगे...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 24, 2017 19:07 IST
Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg | AP Photo

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग 12 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने के लिए कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी को बेचेंगे। इन शेयर्स को बेचने से जो रकम हासिल होगी जकरबर्ग उसका इस्तेमाल समाजसेवी कार्यों के लिए करेंगे। जकरबर्ग ने कहा है कि वह शिक्षा, विज्ञान और वकालत के क्षेत्र में कंपनी के काम को बढ़ाने के लिए अगले 18 महीनों में फेसबुक के 3.5 से 7.5 करोड़ शेयर बेचना चाहते हैं। मार्क जकरबर्ग इन शेयर्स को बेचकर लगभग 12 अरब डॉलर (लगभग 78 हजार करोड़ रुपये) जुटा सकेंगे।

जकरबर्ग ने एक पोस्ट में लिखा है, ‘पिछले एक-डेढ़ साल में फेसबुक के व्यवसाय ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हमारे शेयर मूल्य इस स्तर तक बढ़ गए हैं कि मैं 20 सालों या उससे अधिक समय तक अपने परोपकार कार्यो के लिए फंडिंग कर सकता हूं और फेसबुक पर वोटिंग नियंत्रण बरकरार रख सकता हूं। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि इससे प्रिसिला और मेरी वह योजना नहीं बदलने वाली है, जिसके तहत हम अपने जीवन काल में फेसबुक के अपने 99 प्रतिशत शेयर से मुक्त हो जाना चाहते हैं। मेरा अनुमान है कि अगले 18 महीनों में फेसबुक के 3.5 से 7.5 करोड़ शेयर बिक जाएंगे।’

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी प्रिसिला और वह वैश्विक चुनौतियों को सुलझाने में अपने हिस्से का योगदान करने की एक जिम्मेदारी महसूस करते हैं। इन चुनौतियों में उन्होंने बच्चों के जीवनकाल में सभी बीमारियों को ठीक करने और प्रत्येक छात्र को अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करने का जिक्र किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement