Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. उपराष्‍ट्रपति माइक पैंस की यात्रा से पहले मैक्‍सिको के अमेरिकी कॉन्‍सुलेट में ग्रेनेड से हमला

उपराष्‍ट्रपति माइक पैंस की यात्रा से पहले मैक्‍सिको के अमेरिकी कॉन्‍सुलेट में ग्रेनेड से हमला

मैक्सिको के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआडालाजरा में स्थित अमेरिकी कॉन्सुलेट में विस्फोटकों के साथ हमला हुआ है। यह हमला अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पैंस और डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप की यात्रा से मात्र एक घंटे पहले हुआ है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 02, 2018 7:21 IST
Maxico
Maxico

मैक्‍सिको के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआडालाजरा में स्थित अमेरिकी कॉन्‍सुलेट में विस्‍फोटकों के साथ हमला हुआ है। यह हमला अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति माइक पैंस और डोनाल्‍ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप की यात्रा से मात्र एक घंटे पहले हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को देर रात हुए इस विस्‍फोट से कॉन्‍सुलेट की बाहरी दीवार ढह गई। लेकिन इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। जांच अधिकारियों के अनुसार इस घटना की जांच संघीय एजेंसी को दे दी गई है, ये एजेंसी समय समय पर इस मामले में अपडेट देती रहेगी। 

माइक पैंस और इवांका ट्रंप यहां मैक्‍सिको के नए राष्‍ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर के शपथ ग्रहकण्ण समारोह में शामिल होने आए हैं। भारी सुरक्षा के बीच इस हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। सूत्रों के मुताबिक एक व्‍यक्ति ने विस्‍फोटकों को इमारत के पास फेंका और भाग गया। सुरक्षा कैमरों में यह संदिग्‍ध व्‍यक्ति दिखाई दे गया है। 

जांच एजेंसियों को घटनास्‍थल से ग्रेनेड के अवशेष मिले हैं। बताया जा रहा है कि विस्‍फोट से अंदर की दीवार पर 40 सेंटीमीटर का छेद हो गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडिरूो वायरल हुआ था, जिसमें एक ताकतवर ड्रग सप्‍लायर ने हमले की धमकी दी थी। कार्टल ड्रग सप्‍लायर मैक्सिको का सबसे बड़ा और हिंसक संगठन है, जो कि अमेरिका के एंटी ड्रग ऑपरेशन के मुख्‍य निशाने पर है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement