वाशिंगटन: अमेरिका की सेंट्रल इंटेजिलेंस एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी ने ओसामा बिन लादेन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा कर दुनियाभर को हैरान कर दिया है। सीआईए के पूर्व अधिकारी एडवर्ड स्नोडन ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2011 में पाकिस्तान के एटमाबाद में अमरीकी सील कमांडो द्वारा मारा गया लादेन अभी जिंदा है।
रूस में शरण लिए हुए स्नोडन ने दावा किया है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि ओसाबा बिन लादेन आज भी जिंदा और पूरी तरह स्वस्थ्य है। उन्होंने कहा कि वो बहमास में सीआईए के पेरोल पर रह रहा है। एक अखबार में दिए गए इंटरव्यू में स्नोडन ने कहा कि मेरे पास इसके दस्तावेज हैं जो यह संकेत देते हैं कि ओसामा सीआईए के पेराल पर रह रहा है। इतना ही नहीं उसे खर्च करने के लिए हर महीने करीब 65 लाख रुपए दिए जाते हैं जो उसके नसाउ बैंक खाता में कुछ उद्योगपतियों और संस्थाओं के जरिए भेजे जाते हैं।
स्नोडन यह भी कहा कि उसे यह नहीं पता कि फिलहाल कहां है लेकिन 2013 में वह अपने पांच पत्नियों और बच्चों के साथ एक विला में रहता था। स्नोडन का कहना है कि सीआईए ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर ओसामा के मौत की झूठी खबर फैलाई। उन्होंने कहा कि ओसामा और उसके परिवार को गुप्त तरीके से बहमास के किसी स्थान पर पहुंचा दिया गया था।
स्नोडन के मुताबिक अगर ओसामा की दाढ़ी हटा दी जाए और उसके सैन्य कोट को उतार दिया जाए तो उसे कोई पहचान नहीं पाएगा। ओसामा के बारे और ज्यादा खुलासा उनके आने वाली आगामी पुस्तक में होगा। हालांकि, स्नोडन के दावों की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि स्नोडन ने पहले भी बयान दिया था कि सी.आई.ए ने ओसामा बिन लादेन की झूठी मौत की साजिश रची थी।