न्यूयॉर्क: अमेरिका को इन दिनों मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ा है। बारिश भी ऐसी की हर तरफ पानी ही पानी भर हुआ है। सड़क से लेकर मेट्रो तक जलमग्न हो चुके हैं। अब हालात ऐसी हो गई है कि न्यूयॉर्क के मेयर ने शहर में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। मेयर बिल डी ब्लासियो ने इमरजेंसी का ऐलान करते हुए ट्वीट किया- हम आज रात एक ऐतिहासिक मौसम को झेल रहे हैं। पूरे शहर में रिकॉर्ड बारिश, भयंकर बाढ़ के हालात हैं और सड़को पर खतरनाक स्थिति है। उन्होंने आगे लिखा- मैं आज रात न्यूयॉर्क शहर में इमरजेंसी का ऐलान कर रहा हूं। हमारी नजर अपने पावर ग्रिड पर भी है। हम 5,300 ग्राहकों को बिना बिजली के देख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में बारिश थम जाएगी लेकिन तबतक आप घरों में रहें।
उन्होंने कहा कि कृपया आप आज रात सड़कों से दूर रहें और हमारी इमरजेंसी सर्विसेज को अपना काम करने दें। अपने घरों से बाहर न निकलें। अगर आप घर से बाहर जाने की सोच रहे हैं तो ऐसा न करें। सड़कों से दूर रहें और पानी से भरी सड़कों पर ड्राइव न करें।