Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. एलन मस्क ने ट्रंप के ट्रैवल बैन की निंदा की, बाद में हटाए ट्वीट

एलन मस्क ने ट्रंप के ट्रैवल बैन की निंदा की, बाद में हटाए ट्वीट

स्पेस एक्स और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन आदेश की ट्वीट कर निंदा की, लेकिन बाद में उन्होंने अपने तीनों ट्वीट हटा लिए और कहा कि वे गलती से पब्लिश हो गए थे।

IANS
Published : February 16, 2017 20:03 IST
Elon Musk | AP File Photo- India TV Hindi
Elon Musk | AP File Photo

न्यूयॉर्क: स्पेस एक्स और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन आदेश की ट्वीट कर निंदा की, लेकिन बाद में उन्होंने अपने तीनों ट्वीट हटा लिए और कहा कि वे गलती से पब्लिश हो गए थे। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘सरकार की नीति के संदर्भ में अक्सर ऐसा होता है कि बहुत से लोग इससे सहमत नहीं होते। यह एक कार्यात्मक लोकतंत्र के लिए सामान्य बात है।’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘वे शायद ही कभी सार्वजनिक बयान का समर्थन करें। हालांकि, कुछ देशों के मुस्लिम प्रवासियों पर प्रतिबंध इस स्तर तक बढ़ गया है कि कोई सोच भी नहीं सकता। यह सही नहीं है।’ तीसरे ट्वीट में कहा गया, ‘मुस्लिम आव्रजन प्रतिबंध सही नहीं है।’

'द वर्ज' की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, थोड़ी देर बाद इन ट्वीट्स को हटाकर मस्क ने एक ट्विटर उपभोक्ता को स्पष्टीकरण दिया कि यह पहले के प्रारूप हैं जो मुझसे गलती से प्रकाशित हो गए। मस्क के जनवरी में प्रतिबंध पर किए गए ट्वीट पर उन्हें कूटनीतिक स्वभाव के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा था। मस्क ही नहीं, सिलिकॉन वैली के कई सीईओ ने ट्रंप के आव्रजन प्रतिबंध की कड़ी आलोचना की है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement