Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. उद्योगपति एलोन मुश्क का दावा लॉस एंजेलिस में जाम से बचने के लिए बना रहे हैं सुरंग, जल्द पब्लिक के लिए करेंगे ओपन

उद्योगपति एलोन मुश्क का दावा लॉस एंजेलिस में जाम से बचने के लिए बना रहे हैं सुरंग, जल्द पब्लिक के लिए करेंगे ओपन

एक सड़क जाम में फंसने पर अमेरिकी उद्योगपति एलोन मस्क ने कहा था कि वे लॉस एंजेलिस में लंबी सुरंग बनाएंगे जिससे फिर कभी जाम न लगे। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 18, 2018 23:56 IST
...- India TV Hindi
अमेरिकी उद्योगपति एलोन मुश्क (picture source- social media)

नई दिल्ली: अमेरिकी उद्योगपति एलोन मुश्क ने ताजा बयान में कहा है कि लॉस एंजेलिस में व्यक्तिगत् आवागमन के लिए जो सुरंग बनाने की उन्होंने बात कही था जल्द ही वो उसे बनाने में बिना किसी शोर-शराबे के कामयाब हो जाएंगे। अमेरिका के सेलिकॉन वैली के रहने वाले इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर मुश्क ने कहा है कि अपनी पहली दो रिसर्च टनल में वो जनता के फीडबैक के लिए फ्री ट्रीप भी देंगे। ताकि बड़े पैमाने पर ये काम शुरू करने से पहले वो जनता की राय जान सकें। करीब 700 लोगों के सामने बोलते हुए मुश्क ने ये बाते कही हैं।

क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ। जब एक सड़क जाम में फंसने पर अमेरिकी उद्योगपति एलोन मस्क ने कहा था कि वे लॉस एंजेलिस में लंबी सुरंग बनाएंगे जिससे फिर कभी जाम न लगे। साथ ही उन्होंने पांच से दस गुना ज्यादा क्षमता वाली नई सुरंग मशीन बनाने का भी वादा किया था। इसके बाद लोगों को लगा मुश्क मजाक कर रहे हैं लेकिन मुश्क बाद में अपनी बाते दोहराते रहे। इसके बाद मुस्क ने विशाल सुरंग खोदने वाली मशीन की तस्वीर ट्वीट कर दी है।

हालांकि ट्वीट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि मशीन मस्क की कंपनी ने ही बनाई है और यह कहां काम कर रही है। एलोन मस्क दुनिया को नई तकनीकों से रूबरू कराते हैं। एक ओर वह 12 सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन हाईपरलूप बना रहे हैं, तो स्पेस एक्स रॉकेट के जरिये अंतरिक्ष में पर्यटन को भी हकीकत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement