Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. तस्वीरों में देखें अमेरिका में 99 साल बाद सूर्यग्रहण देखने के लिए कैसे लग रहा है मजमा

तस्वीरों में देखें अमेरिका में 99 साल बाद सूर्यग्रहण देखने के लिए कैसे लग रहा है मजमा

उत्तरी अमेरिका के सभी हिस्से में आंशिक सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए अमेरिका में त्यौहार जैसा माहौल बन गया है।

Written by: India TV News Desk
Published on: August 21, 2017 13:41 IST
Eclipse- India TV Hindi
Eclipse

आज साल का दूसरा सूर्यग्रहण है। यह ग्रहण यूरोप, उत्तर/पूर्व एशिया, उत्तर/पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका में पश्चिम, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक की ज्यादातर हिस्सों में दिखेगा। अमेरिकी महाद्वीप में 99 सालों बाद पूर्ण सूर्यग्रहण होगा। अमेरिका में सुबह 10.15 मिनट से सूर्यग्रहण ऑरेगन के तट से दिखने लगेगा और दक्षिण कैरोलीना के तट पर दोपहर 2.50 बजे खत्म होगा। उत्तरी अमेरिका के सभी हिस्से में आंशिक सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए अमेरिका में त्यौहार जैसा माहौल बन गया है। 

Eclipse

Eclipse

Eclipse

Eclipse

सूर्यग्रहण देखने के लिए अमेरिका के शहर ऑरेगन से लेकर साउथ कौरोलिना तक लाखों लोग जमा हो गए हैं। एक तऱप जहां लोगों में सूर्यग्रहण को लेकर ज़बरदस्त उत्साह वही स्थानीय प्रशासन के लिए ट्रैफिक सिरदर्द बन रहा है। दरअसल जहां से सूर्यग्रहण देखा जाएगा वे छोटे शहर हैं जो इतनी बड़ी भीड़ को संभालने में सक्षम नही हैं। ऑरेगन में तीस हज़ार लोगों ने अस्थाई टैंट लगा दिए हैं। इस मौक़े पर ख़ूब नाच गाना भी हो रहा है। यहां तक कि योगा भी चल रहा है।

Eclipse

Eclipse

एक तरफ छोटे शहर जहां भीड़ की समस्य़ा से जूझ रहे हैं बल्कि वहां के लोग इस मौक़े पर कमाई भी कर रहे हैं। स्थानीय लोग सैलानियों को पैसे के बदले अपनी ज़मीन मुहैया करा रहे हैं। दूसरी तरफ लोग अपने शरीर पर सूर्यग्रहण वाले टैटू बनावा रहे हैं और सूर्यग्रहण वाली टी-शर्ट ख़रीद रहे है। इसके अलावा सूर्यग्रहण देखने वाले ख़ास चश्मों की मांग इतनी बढ़ गई है इनकी कमी पड़ने लगी है। 

इस मैक़े पर पैट्रोल की भी मांग बढ़ गई है और सैलानियों की वजह से पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भी खत्म हो रहा है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement