आज साल का दूसरा सूर्यग्रहण है। यह ग्रहण यूरोप, उत्तर/पूर्व एशिया, उत्तर/पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका में पश्चिम, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक की ज्यादातर हिस्सों में दिखेगा। अमेरिकी महाद्वीप में 99 सालों बाद पूर्ण सूर्यग्रहण होगा। अमेरिका में सुबह 10.15 मिनट से सूर्यग्रहण ऑरेगन के तट से दिखने लगेगा और दक्षिण कैरोलीना के तट पर दोपहर 2.50 बजे खत्म होगा। उत्तरी अमेरिका के सभी हिस्से में आंशिक सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए अमेरिका में त्यौहार जैसा माहौल बन गया है।
सूर्यग्रहण देखने के लिए अमेरिका के शहर ऑरेगन से लेकर साउथ कौरोलिना तक लाखों लोग जमा हो गए हैं। एक तऱप जहां लोगों में सूर्यग्रहण को लेकर ज़बरदस्त उत्साह वही स्थानीय प्रशासन के लिए ट्रैफिक सिरदर्द बन रहा है। दरअसल जहां से सूर्यग्रहण देखा जाएगा वे छोटे शहर हैं जो इतनी बड़ी भीड़ को संभालने में सक्षम नही हैं। ऑरेगन में तीस हज़ार लोगों ने अस्थाई टैंट लगा दिए हैं। इस मौक़े पर ख़ूब नाच गाना भी हो रहा है। यहां तक कि योगा भी चल रहा है।
एक तरफ छोटे शहर जहां भीड़ की समस्य़ा से जूझ रहे हैं बल्कि वहां के लोग इस मौक़े पर कमाई भी कर रहे हैं। स्थानीय लोग सैलानियों को पैसे के बदले अपनी ज़मीन मुहैया करा रहे हैं। दूसरी तरफ लोग अपने शरीर पर सूर्यग्रहण वाले टैटू बनावा रहे हैं और सूर्यग्रहण वाली टी-शर्ट ख़रीद रहे है। इसके अलावा सूर्यग्रहण देखने वाले ख़ास चश्मों की मांग इतनी बढ़ गई है इनकी कमी पड़ने लगी है।
इस मैक़े पर पैट्रोल की भी मांग बढ़ गई है और सैलानियों की वजह से पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भी खत्म हो रहा है।