Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ईस्‍टर पर अमेरिका में आया भयंकर तूफान, छह लोगों की गई जान

ईस्‍टर पर अमेरिका में आया भयंकर तूफान, छह लोगों की गई जान

मिसिसिपि आपात प्रबंधन एजेंसी के निदेशक ग्रेग मिशेल ने बताया कि वॉल्टहॉल काउंटी में एक, लॉरेंस काउंटी में दो और जेफरसन डेविस काउंटी में तीन लोगों की जान चली गई।

Edited by: India TV News Desk
Published : April 13, 2020 12:14 IST
 Easter Storms Sweep South, Killing at Least 6 in Mississippi
 Easter Storms Sweep South, Killing at Least 6 in Mississippi

जैक्सन। तेज तूफान से डीप साउथ रविवार को दहल गया, जिसमें दक्षिणी मिसिसिपी में कम से कम छह लोगों की जान चली गई, उत्तरी लुसियाना में 300 मकान तथा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

मिसिसिपि आपात प्रबंधन एजेंसी के निदेशक ग्रेग मिशेल ने बताया कि वॉल्टहॉल काउंटी में एक, लॉरेंस काउंटी में दो और जेफरसन डेविस काउंटी में तीन लोगों की जान चली गई। राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने बताया कि मिसिसिपी के अन्य हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और अलबामा राज्य रेखा के पास मेरिडियन के उत्तर में एक बवंडर देखा गया था।

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीवेज ने कहा कि राज्य में कई बवंडर उठे। इसके बाद उन्होंने रविवार रात को आपात स्थिति की घोषणा कर दी। रीवेज ने ट्वीट कर कहा कि  कोई भी ऐसे ईस्टर नहीं मनाना चाहेगा। जैसा कि हम इस ईस्टर संडे को मृत्यु और पुनर्जीवन के तौर पर प्रतिबिंबित करते हैं, हमें विश्वास है कि हम इस स्थिति से भी एक साथ उबरेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement